14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, चार ट्रैक्टर पत्थर जब्त, फैक्ट्री मालिक फरार

गिरिडीह के सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर चार ट्रैक्टर पत्थर को जब्त कर लिया है. पुलिस के पहुंचने के साथ ही फैक्ट्री मालिक और अन्य सदस्य मौके पर से फरार हो गए. इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से पत्थर फैक्ट्री चलाने वाले धंधेबाजों में भी हड़कंप मच गया है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना इलाके के गादी श्रीरामपुर में संचालित नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर चार ट्रैक्टर पत्थर को जब्त कर लिया है. पुलिस के पहुंचने के साथ ही फैक्ट्री मालिक और अन्य सदस्य मौके पर से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री चंदन साव नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से लंबे समय से चलाया जा रहा था और इस फैक्ट्री में जंगल वाले इलाके से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर फैक्ट्री में लाकर उसे पाउडर बनाकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई की जा रही थी. यह कारोबार पिछले लंबे समय से चंदन साव के द्वारा किया जा रहा था. इधर, पुलिस चंदन साव की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी कर रही है. वहीं इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से पत्थर फैक्ट्री चलाने वाले धंधेबाजों में भी हड़कंप मच गया है.

Undefined
गिरिडीह के सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, चार ट्रैक्टर पत्थर जब्त, फैक्ट्री मालिक फरार 2

इस बाबत बताया गया कि नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर वन भूमि से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर लाया जाता था कर फिर उसका पाउडर बनाकर अलग – अलग जिलों में सप्लाई की जाती थी. बताया गया कि इस फैक्ट्री का संचालन इलाके के कुछ सफेदपोश के संरक्षण में चल रहा था. फिलहाल पुलिस फैक्ट्री के मालिक चंदन साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है, साथ ही इस मामले की जानकारी खनन विभाग को भी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें