औरंगाबाद के बंद घर में पुलिस ने की छापेमारी, मौके से चार बम, एक रायफल व देसी शराब बरामद
औरंगाबाद के एक बंद घर में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. पुलिस को घर से चार जिंदा बम, एक देसी रायफल, एक जिंदा कारतूस और सात बोतल दो सौ एम एल की देसी शराब को बोतलें मिली.
औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव में एक बंद घर से चार बम, एक देशी राइफल और सात बोतल देसी शराब बरामद किया गया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई. जिस घर में छापेमारी की गई उसका ताला बंद था.
एक रायफल व देसी शराब बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और उक्त घर से चार जिंदा बम, एक देसी रायफल, एक जिंदा कारतूस और सात बोतल दो सौ एम एल का देसी शराब जब्त किया गया है.
गुप्त सूचना पर की गई थी छापेमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तरार गांव के एक ताला बंद घर में कुछ संदिग्ध वस्तु रखे जाने की आशंका है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर चारों तरफ से उक्त घर को घेर लिया. उस घर में मकान का मालिक नहीं रह रहा था तथा उसकी चाभी गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति के पास थी.
Also Read: पीएम रोजगार सृजन योजना में मिलेगा नौ हजार लोगों को ऋण, बैंकों पर बढ़ेगा सरकार का दबाव
बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया
पुलिस ने जब घर की चाभी मँगवाकर उसे खुलवाया तो पाया की घर के एक कमरे में एक रेक पर रखा चार बम, एक देशी रायफल व देशी शराब वहां पाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि देसी राइफल, जिंदा कारतूस व देशी शराब को जब्त कर थाना लाया गया है. जबकि बम को वहीं मौके पर छोड़ दिया गया है और बम को डिफ्यूज करने के लिए सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता को बुलाया जा रहा है. छापेमारी दल में प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह एवं सब इंस्पेक्टर मदन कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल रहे.