झारखंड: खूंटी में रेड के दौरान आरोपी के पिता की मौत, पुलिस वालों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि खूंटी की तोरपा पुलिस प्रतिबंधित मांस की बिक्री के आरोपी इजहार अंसारी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर में छापामारी करने गयी थी. इसी दौरान उसके पिता की मौत हो गयी. इससे नाराज परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को घेर लिया था. एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है.
Jharkhand Crime News: खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो इस्लामपुर गांव में देर रात पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया, लेकिन कार्रवाई के दौरान आरोपी के पिता की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. मृतक की पहचान मो निजामुद्दीन अंसारी (75 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रतिबंधित मांस की बिक्री के आरोपी इजहार अंसारी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर में छापामारी करने गयी थी.
दरवाजा तोड़ घर में घुसी पुलिस
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 12:30 बजे खूंटी की तोरपा पुलिस की टीम रोड़ो इस्लामपुर में प्रतिबंधित मांस की बिक्री के आरोपी इजहार अंसारी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर में छापामारी की. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस उनके घर के तीन दरवाजा को जबरदस्ती तोड़कर अंदर गयी. घर में इजहार की पत्नी, बच्चे, पिताजी और अन्य सदस्य मौजूद थे.
पुलिस को लोगों ने घेर लिया
तोरपा पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी के पिता मो निजामुद्दीन अंसारी की मौत हो गयी. इसके बाद हो-हंगामा होने लगा. इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंच गये और पुलिस को घेर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रात के लगभग ढाई बजे एसडीओ अनिकेत सचान, एलआरडीसी जितेंद्र मुंडा, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. सभी को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया गया. रविवार सुबह छह बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
Also Read: Jharkhand News: कोडरमा में बालिका वधू बनने से बची सातवीं की छात्रा, ऐसे रुका बाल विवाह
एसपी ने दिया जांच का आश्वासन
खूंटी के एसपी अमन कुमार ने कहा कि परिजनों को मदद का आश्वासन दिया गया है. इस संबंध में यूडी मामला दर्ज किया जा रहा है. परिजनों के आरोप के संबंध में एसपी ने कहा कि परिजनों ने आरोप लगाया है. छापामारी के संबंध में जांच की मांग की गयी है. इस संबंध में दंडाधिकारी द्वारा जांच करायी जायेगी. प्रथम दृष्टया मृत्यु में पुलिस का कोई रोल नजर नहीं आया है. इसके बाद भी इसकी जांच की जायगी.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी