साहिबगंज : दिवाली को लेकर प्रशासन मुस्तैद, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
काली पूजा व दीपावली को लेकर बुधवार को तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली रेलवे काॅलोनी आमबगान काली पूजा, महाराजपुर व करणपुरा काली पूजा पंडाल का निरीक्षण थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु ने किया. इस क्रम में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु ने पूजा समिति के सदस्यों को विशेष दिशा निर्देश दिये.
बोरियो थाना परिसर में बुधवार को काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ नागेश्वर साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली व छठ पर्व मनाने पर चर्चा हुई. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखने को कहा. प्रभारी थाना सुषमा कुमारी ने कहा कि चौक चौराहों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. वहीं उन्होंने घाट की साफ-सफाई को लेकर जरूरी निर्देश भी जारी किया. मौके पर एसआइ सिद्धार्थनाथ टोप्पो, एएसआइ विजय कुमार, बीरबल यादव, मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी, मीना बास्की, सीताराम रक्षित, मनोज कुमार रूज, मनीष ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित थे.
असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
राजमहल थाना परिसर में आगामी दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सीओ अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न पूजा समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. सीओ ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूजा समिति व समाज के लोग प्रशासन का सहयोग करेंगे. समाज में अगर किसी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों पर आशंका होती है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. मौके पर एसआइ प्रवेश राम, अमन कुमार, समाजसेवी मो मारूफ उर्फ गुड्डू, कार्तिक साहा, घीसू शेख, उज्जवल ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
तालझारी में थाना प्रभारी ने पूजा पंडालों का लिया जायजा
काली पूजा व दीपावली को लेकर बुधवार को तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली रेलवे काॅलोनी आमबगान काली पूजा, महाराजपुर व करणपुरा काली पूजा पंडाल का निरीक्षण थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु ने किया. इस क्रम में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु ने पूजा समिति के सदस्यों को विशेष दिशा निर्देश दिये. कहा कि पंडालों के आसपास वालंटियर तैनात करने, पूजा समितियों को आपसी सौहार्द बनाने की अपील की. क्षेत्र मे कोई असामाजिक गतिविधि करने नजर आती है. उसकी सूचना थाना को दें. मौके पर पूजा समिति के सदस्य एवं पुलिस बल मौजूद थे.
Also Read: साहिबगंज में दिवाली को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद, इस दिन होगी मां काली की प्रतिमा का विसर्जन