पश्चिम बंगाल : बीरभूम के माड़ग्राम में 90 बम पुलिस ने किया बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

बीरभूम के माड़ग्राम में छह प्लास्टिक के जार में छिपाकर रखे गए करीब 90 बमों को पुलिस ने बरामद किया है. उक्त बमों के मिलने की घटना को लेकर तत्काल सीआईडी बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2023 2:07 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : बीरभूम जिले में पंचायत चुनाव के बाद भी बमों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बीरभूम जिले के माडग्राम थाना क्षेत्र के कालूहा पंचायत के तपन और मल्लिक पाड़ा के मध्य साकों ग्राम के पास छह प्लास्टिक के जार में छिपाकर रखे गए करीब 90 बमों को पुलिस ने बरामद किया है. उक्त बमों के मिलने की घटना को लेकर तत्काल सीआईडी बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है.

जिले में भारी मात्रा में एक बार फिर बमों के मिलने की घटना को लेकर जिला पुलिस सकते में है. हालांकि घटनास्थल को पूरी तरह से घेर लिया गया है. बम निरोधक दस्ते की टीम मौके वारदात पर पहुंचकर बमों को बरामद किया और निष्क्रिय करने का काम शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि एक के बाद एक हर दिन बीरभूम जिले में अवैध बमों के मिलना और अस्त्र-शस्त्र के मिलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.

पंचायत चुनाव के पहले और पंचायत चुनाव के बाद भी लगातार बम जिले में बरामद हो रहे हैं. घटना को लेकर बम निरोधक दस्ते की टीम उक्त बमों को बरामद कर निष्क्रिय करने में जुट गई है. बम निरोधक दस्ते की टीम के अधिकारियों का कहना है कि बीरभूम जिले में प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं बमों के मिलने की घटना घट रही है. कहां से उक्त बम आ रहे हैं और कौन बमों को ला रहा है और किस उद्देश्य से इन बमों को एकत्र किया जा रहा है, इन सब विषयों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Also Read: बीरभूम में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 20 बम किया बरामद,आरोपी मकान मालिक फरार

Next Article

Exit mobile version