बिहार पुलिस की सक्रियता से बची जान, महज तीन घंटे में पुलिस ने अगवा युवक को किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
पीड़ित सौरव कुमार अपनी कार से अपने दोस्त अविनाश कुमार के साथ पटना जा रहा था. इसी क्रम में बड़हिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप दो युवक द्वारा हथियार दिखाकर सौरव का अपहरण कर लिया और उसके मित्र अविनाश को वहीं छोड़ दिया. इसके बाद अविनाश ने सौरव के घर पहुंचकर अपहरण की जानकारी दी.
लखीसराय पुलिस ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए अपहरण कांड के महज तीन घंटे के अंदर ही अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया. इसके के साथ ही मुख्य अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में भ पुलिस सफल रही है. मंगलवार की देर शाम टाउन थाना क्षेत्र के अशोक धाम निवासी सुशील कुमार के पुत्र सौरव कुमार को उसकी कार के साथ अपराधियों ने अगवा कर लिया था.
हत्या की नियत से हुआ था अपहरण
घटना के संबंध में बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सौरव कुमार अपनी कार से अपने दोस्त अविनाश कुमार के साथ पटना जा रहा था. इसी क्रम में बड़हिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप प्रतापपुर निवासी देबू सिंह के पुत्र गुलशन कुमार एवं दरियापुर निवासी आशो सिंह के पुत्र छोटू कुमार के द्वारा हथियार दिखाकर सौरव को गाड़ी सहित हत्या करने की नियत से अपहरण कर लिया और उसके मित्र अविनाश को वहीं प्रतापपुर में छोड़ दिया. इसके बाद अविनाश ने अशोक धाम स्थित सौरव के घर पर पहुंचकर अपहरण की जानकारी दी.
तीन घंटे के अंदर पुलिस ने युवक को किया बरामद
अपहरण की जानकारी मिलने के बाद बड़हिया थाना में कांड संख्या 26/23 दर्ज कर एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए लगभग तीन घंटे के अंदर अपहृत सौरव कुमार उर्फ गोलू को बेगूसराय जिला के सिमरिया गांव से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहृत की कार को भी बरामद कर लिया.
अपहरणकर्ता को बाढ़ से किया गया गिरफ्तार
अपहृत सौरव के मोबाइल के साथ प्रमुख अपहरणकर्ता गुलशन कुमार को पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि अपहृत सौरव एवं अपहरणकर्ता गुलशन के बीच पूर्व में हुए रंजिश को लेकर सौरव की हत्या करने की नियत से अपहरण किया गया था. जिसमें पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई से बड़ी घटना को अंजाम देने से बचाया जा सका.
Also Read: आरा हत्याकांड : रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की परिचित ने ही की हत्या, पटना से पकड़ा गया एक संदिग्ध
पुलिस ने छापेमारी के लिए गठित की थी टीम
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ता पर लखीसराय थाना में पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 436/18 दर्ज है. एसपी ने बताया कि इस कार्य को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी के लिए गठित टीम में एएसपी के अलावा बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई देव कुमार, एसआई तारकेश्वर कुमार सिंह, डीआइयू शाखा के एएसआई शशि भूषण शामिल थे.