गोड्डा : शिक्षक हत्याकांड में पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट का दर्ज किया मामला
पोड़ैयाहाट उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिका की मौत के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. बुद्धिजीवियों का कहना है कि आखिर देसी कट्टा शिक्षक रवि रंजन भगत के पास से कहां से आया.
गोड्डा : गोलीकांड व हत्याकांड मामले में पोड़ैयाहाट की पुलिस ने हत्या करने व अवैध आर्म्स के मामले में केस दर्ज कर लिया है. कांड संख्या 11/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चतरा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में फायरिंग की घटना हुई है. सूचना के बाद पुलिस द्वारा चतरा स्कूल पहुंचकर स्कूल के लाइब्रेरी के अंदर दो शिक्षकों की लाश बरामद की गयी. घायल रविरंजन को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने प्रेस नोट में बताया कि मृतक आदर्श कुमार सिंह कुर्सी में बैठा था. आदर्श को पहले सीने में गोली मारी गयी थी, जो कुर्सी पर ही बैठा रह गया. साथ ही दूसरी शिक्षिका सुजाता कुमारी भी लाइब्रेरी रूम में मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली. पुलिस ने साफ किया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. शिक्षक रविरंजन ने दोनों शिक्षकों को गोली मारकर खुद भी खुदकुशी करने का प्रयास किया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन देसी कट्टा, पांच खोखा, एक मिस फायर गोली व तीन मोबाइल बरामद किया हैं.
कहां से आया देशी कट्टा, जांच का विषय
पोड़ैयाहाट उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिका की मौत के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. बुद्धिजीवियों का कहना है कि आखिर देसी कट्टा शिक्षक रवि रंजन भगत के पास से कहां से आया. किसी ने दिया था या उसके पास पूर्व से मौजूद था. अगर पूर्व से मौजूद था तो यह जांच का विषय है. लोगों की मांग है कि इस पूरे घटना का पर्दाफाश होना चाहिए. साथ ही कारतूस भी रवि रंजन के पास कहां से आया, इसकी भी जांच होनी चाहिए.
Also Read: गोड्डा : पोड़ैयाहाट स्कूल गोलीकांड की घटना से शिक्षक की करतूत से शर्मसार हुआ शिक्षा का मंदिर