19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के सीसीएल कर्मी आशीष कुमार बनर्जी पर जानलेवा हमले का पुलिस ने किया खुलासा, साला निकला मास्टरमाइंड

रामगढ़ के रजरप्पा स्थित सीसीएल कर्मी आशीष कुमार बनर्जी पर हुए हमले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हमले का मास्टरमाइंड आशीष का साला इंद्रनील बनर्जी निकला. बताया गया कि आशीष और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद है. मामला न्यायालय में है. आशीष अपनी पत्नी को पारिवारिक खर्च नहीं दे रहा था.

Jharkhand Crime News: रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल कर्मी आशीष बनर्जी पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड आशीष का साला इंद्रनील बनर्जी है. पुलिस ने इंद्रनील को धनबाद से गिरफ्तार किया है.

सीसीएल कर्मी का साला धनबाद से गिरफ्तार

रामगढ़ एसपी पियुष पांडेय ने सोमवार को एसपी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सीसीएलकर्मी आशीष बनर्जी पर 16 जुलाई, 2023 को की गई फायरिंग की घटना का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि सीसीएलकर्मी आशीष मुखर्जी का साला रानीगंज बंगाल एसबीआई में कार्यरत इंद्रनील बनर्जी को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार किया है.

एसआईटी की टीम ने मास्टरमाइंड का किया गिरफ्तार

बता दें कि गत 16 जुलाई को हुए जानलेवा हमला में आशीष घायल हो गये. उनका रांची में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर रजरप्पा थाना में कांड संख्या 110/23, धारा 341/307/34 भादवि और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कांड के मुख्य अभियुक्त इंद्रनील बनर्जी को धनबाद से गिरफ्तार किया है. इंद्रनील बनर्जी ने कांड की स्वीकार किया है.

Also Read: झारखंड : रजरप्पा में सीसीएल कर्मी पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, रांची रेफर

आशीष बनर्जी व पत्नी बबीता बनर्जी में चल रहा घरेलू विवाद

बता दें कि आरोपी इंद्रनील बनर्जी घायल सीसीएलकर्मी आशीष बनर्जी का साला है. उसने बताया कि आरोपी के जीजा आशीष बनर्जी व बहन बबीता बनर्जी में घरेलू विवाद चल रहा है. जो कि न्यायालय में विचाराधीन है. आशीष बनर्जी द्वारा बबीता बनर्जी को पारिवारिक खर्च नहीं दिया जा रहा था. इससे इंद्रनील बनर्जी पर बहन व उसके बच्चों की जिम्मेवारी बढ गया था. इससे काफी समय से आशीष बनर्जी को हटाने का प्लान बनाया जा रहा था. इसके लिये पांच लोगों का सहयोग लिया गया है. इसमें एक-दो लोगों को वह पहले से जानता था. उन लोगों के द्वारा अन्य का सहयोग लिया गया. घटना को जिस बाइक से अंजाम दिया गया है. उस सफेद रंग के बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

इधर, एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि पांचों सहयोगियों के धरपकड़ के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इस घटना के उद्भेदन में एसडीपीओ के अलावे रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, पुअनि गुलशन भेंगरा, पुअनि संजय कुमार नायक, पुअनि सौरभ कुमार, पुअनि सोनु कुमार व पुलिस बल शामिल थे.

क्या है मामला

बता दें कि 16 जुलाई, 2023 को सीसीएल कर्मी आशीष बनर्जी अपने आवास रजरप्पा प्रोजेक्ट ए टाइप 11/188 से ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन आरोपियों ने आशीष पर गोली चला दी. गोली आशीष के पेट और पीठ में लगी. तत्काल घायल आशीष को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से रामगढ़ सदर अस्पताल होते हुए रांची रेफर किया गया. जहां वर्तमान में आशीष का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद घायल आशीष के घर मं ताला लटका रहा.

Also Read: झारखंड : राजमहल-मानिकचक के बीच गंगा नदी में कूदी एक विवाहिता, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शुरू की थी जांच-पड़ताल

इस घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया. एसपी के निर्देश और एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इस टीम ने अपने स्तर से छानबीन शुरू की. लोगों से पूछताछ की. इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

गोलीबारी के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल

इस गोलीबारी के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था. लोगों का कहना था कि कुछ माह पूर्व यूनियन नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या उनके कार्यालय में कर दी गयी थी. लेकिन, अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है. सीसीएल कॉलाेनी क्षेत्र में हुई गोलीबारी से डरे-सहमे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोल क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते मनोबल से आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. इधर, पुलिस ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल तेज कर दी थी. पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें