अलीगढ़ में पुलिस ने जब्त किए 48.86 लाख, चुनाव के दौरान पैसों के साथ रखें ये डाक्यूमेंट्स
अलीगढ़ में आप भी अगर 50 हजार से ज्यादा पैसे लेकर बाहर निकल रहे हैं, तो हो जायिए सतर्क, क्योंकि आज ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों ने 48.86 लाख जब्त किए हैं.
Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अगर 50 हजार से अधिक रूपए लेकर घर से निकल रहें हैं, तो कहीं भी- कभी भी, आपको रोक कर चैकिंग ली जा सकती है और रूपयों को जब्त किया जा सकता है. जहां आज अलीगढ़ में भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों ने 48.86 लाख जब्त किए हैं.
अलीगढ़ में 48.86 लाख जब्त
अलीगढ़ की 7 में से 5 विधानसभाओं से स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों ने खैर, इगलास, बरौली, छर्रा, अतरौली विधानसभाओं में चैकिंग के दौरान 48.86 लाख जब्त किए हैं.
-
खैर- 300000 रुपए
-
इगलास- 2071736 रुपए
-
बरौली- 850000 रुपए
-
छर्रा- 1500000 रुपए
-
अतरौली- 165000 रुपए
50 हजार से अधिक नहीं ले जा सकते
विधानसभा चुनाव के दौरान धन प्रलोभन से कोई भी प्रत्याशी को बरगला नहीं सकता. चुनाव आयोग ने रकम लेकर चलने की सीमा तय कर दी गई है. कोई भी व्यक्ति बिना डाक्यूमेंट्स के 50 हजार से अधिक रकम लेकर नहीं चल सकता है. इसके लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाड टीमें लगाई गई हैं. चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
Also Read: BSP ने पीलीभीत शहर में बदला प्रत्याशी, पूर्व मंत्री रियाज अहमद के बेटे डॉ. शाने अली को दिया टिकट
ये डाक्यूमेंट्स साथ रखें, तो नो टेंशन
अगर कोई घर, कारखाने, कार्यालय, बैंक से 50 हजार या अधिक लेकर चलता है, तो उसे यह डाक्यूमेंट्स साथ रखने होंगे.
-
एटीएम से रपपए निकाली है, तो उसकी रसीद
-
अगर रसीद नहीं है, तो मोबाइल पर आयि मैसेज
-
बैंक से रूपए निकालने के बाद निकासी पत्रऔर पासबुक
-
किसी फर्म या कारोबारी से लेनदेन से संबंधित रकम है, तो रसीद या बिल
Also Read: बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर 97 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 14 ने वापस लिए नामांकन पत्र
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़