105 करोड़ की कार्रवाई: गोरखपुर पुलिस ने भू माफिया कमलेश यादव के ITI कॉलेज, हॉस्टल , गेस्ट हाउस सब जब्त किया
गोरखपुर पुलिस भू माफियाओं और गैंगस्टर पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एम्स थाना पुलिस ने भू माफिया कमलेश यादव और उसके साथी की 105 करोड़ की संपत्ति जप्त की है. पुलिस ने कमलेश यादव, दीनानाथ प्रजापति और मनोज कुमार पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया है.
गोरखपुर : पुलिस भू माफियाओं को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है.गोरखपुर के एम्स थाना पुलिस ने भू माफिया, और गैंगस्टर कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ प्रजापति की 105 करोड़ की संपत्ति जप्त की है. अभी कुछ दिन पहले माफिया सुधीर सिंह की 300 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया था. भू माफिया कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ प्रजापति की जप्त की गई संपत्तियों में से 49 करोड़ की संपत्ति कमलेश की पत्नी मीना देवी के नाम से है. 33 करोड़ की संपत्ति दीनानाथ की पत्नी अर्चना के नाम से एक दर्ज है.इसके अलावा कमलेश के नाम से 12 करोड़,दीनानाथ के नाम से 9 करोड़ और राम केवल के नाम से 2 करोड़ की संपत्ति है.
इन संपत्तियों को किया गया जब्त
-
आईटीआई कॉलेज
-
आईटीआई कॉलेज व हॉस्टल
-
आशीर्वाद गेस्ट हाउस
-
आशीर्वाद मैरिज हॉल व हॉस्टल
-
गोदाम
-
अर्ध निर्मित मकान
-
10 बीघा जमीन
-
एक बीघा जमीन
Also Read: BHU : डेढ़ घण्टे की बातचीत बेनतीजा , रात में बाहरियों की नो एंट्री, कैंपस में वाईफाई बंद, फोर्स बुलाई गई
दीनानाथ प्रजापति और मनोज कुमार पर गैंगस्टर एक्ट में केस
फिलहाल पुलिस ने भू माफिया कमलेश यादव उसके साथी दीनानाथ प्रजापति और मनोज कुमार पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया है. भू माफिया कमलेश यादव बहरामपुर का निवासी है. जिलाधिकारी के आदेश पर संपत्ति जप्त करने के लिए एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा,एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, क्षेत्राधिकारी मानुष पारीक और एम्स थानेदार मदन मोहन मिश्रा पहुंचे.इस दौरान एक हॉस्टल भी खाली कराया गया जिसमे किराएदार मौजूद थे. पुलिसवाला ने उसे जप्त कर लिया है. इसके बाद आईटीआई कॉलेज, मकान ,जमीन को भी प्रशासन ने जब्तीकरण की कार्रवाई की और वहां पर जब्तीकरण का बोर्ड लगा दिया.साथ ही भू माफिया कमलेश यादव के साथी दीनानाथ प्रजापति के मैरिज हाउस व संपत्ति को भी प्रशासन द्वारा जप्त किया गया.
पूरे प्रदेश में संपत्ति की कुंडली निकाल रही पुलिस
एम्स पुलिस ने भूमाफिया कमलेश उससे जुड़े दीनानाथ,मनोज उसके परिवार के सदस्य द्वारा की गई भूमि की खरीद व बिक्री की जानकारी जुटाई है.पता चला है कि उनकी भूमि की कुंडली पूरे प्रदेश के अन्य जिलों से भी ली जा रही है. ताकि इन बड़े भूमाफियाओं पर और कड़ी कार्रवाई की जा सके. पुलिस ने कमलेश व उससे जुड़े साथियों की लखनऊ से लेकर गोरखपुर की संपत्ति की जानकारी का पता भी लगा रही है.सूत्रों की माने तो कमलेश यादव ने लखनऊ में भी कहीं होटल खोल रखा है.इसके अलावा झगहा क्षेत्र में भी भूमि की खरीदारी करके बड़ा संपत्ति अर्जित कर चुका है.
भू माफिया कमलेश चौरी चौरा तहसील में सीलिंग की भूमि का बड़ा फर्जीवाड़ा करने में बुरी तरह से फस चुका है.कमलेश के साथ ही कमलेश यादव के द्वारा की जाने वाली फर्जी रजिस्ट्री पर अपनी मुहर लगाने वाले चौरी चौरा के सब रजिस्टार रहे चंद्रशेखर शाही के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया तो कमलेश से सांठ गांठ करने वालों में एक पूर्व सब रजिस्ट्रार का भी नाम सामने आया था. पूर्व सब रजिस्टार की तैनाती चौरी चौरा में वर्ष 2016 से फरवरी 2023 तक रही. वर्तमान में उसकी तैनाती गैर जनपद में है. पुलिस सूत्रों से पता चला कि चौरी चौरा उप निबंधन कार्यालय के अन्य लोग भी रडार पर है.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप