Bareilly News: शहर के बैंक्वेट और शादी हॉल की मनमानी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इनकी वजह से सड़कों पर जाम लगता है. इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण आदि से आस पास के लोगों को होने वाली असुविधा को लेकर पुलिस ने नोटिस भेजा है.
बरेली में करीब 500 से अधिक बैंक्वेट और शादी हॉल हैं, लेकिन यह होने वाले आयोजन में मनमानी करते हैं. इनके पास पार्किंग की सुविधा भी नहीं है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल होता है. इसलिए निर्धारित मानकों की अनदेखी, रास्तों पर जाम, ध्वनि प्रदूषण, वाहनों की चोरी जैसी समस्याओं से निपटने के लिये पुलिस ने चेतावनी व सुझाव दिये हैं.
Also Read: Bareilly News: सपाइयों ने 2022 में सरकार बनाने का लिया संकल्प, BJP को बताया ‘भारतीय जुमलेबाज पार्टी’
बैंक्वेट व मैरिज हॉल मालिकों को साफ शब्दों में कहा गया है कि आयोजनों के अवसर पर निर्धारित मानकों का कड़ाई से अनुपालन करें. इसके साथ ही आयोजकों व संबंधित पक्षों को बुकिंग के समय निर्धारित मानकों के नियमों से भी अवगत कराया जाएं, जिससे आगे कोई परेशानी न हो.
Also Read: Bareilly News: बरेली में शादी समारोह में जा रहे जीजा-साला की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम
-
कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की घटना घटित न हो.
-
डीजे का प्रयोग ध्वनि प्रदूषण के मानकों के अनुसार हो और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 10 बजे के बाद डीजे व बैंड न बजे.
-
वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जाये. सड़क पर अव्यवस्थित रुप से वाहनों को खड़ा न कराया जाये.
-
वाहनों की सुरक्षा का दायित्व और वाहनों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किया जाये.
-
होटल बैंक्वेट हॉल के बाहर अतिक्रमण न हो और ऐसा होने पर मालिक उसे तत्काल हटवायें.
-
बारात के आने पर आम रास्ते पर जाम की समस्या न हो और लोगों को भी आने जाने से न रोका जाये.अगर ऐसा होता है तो बैंकेट हॉल के मालिक ही जिम्मेदार होंगे.
-
प्रवेश द्वार, कार्यक्रम स्थल व पार्किंग स्थल आदि सभी स्थानों पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी लगाये जायें.
-
समारोह में होने वाले पर्स, बैग चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये प्रबंध किये जाएं.
-
कोविड महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा दिये गये नियमों और कानूनों का पालन हो.
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)