गोरखपुर पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को मारी गोली, बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड़ बरसाई थी गोली
गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है की यही बादमाशों हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड़ गोली बरसाई थी.
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. गोली बदमाश के पैर में लगी है और वहीं उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि इन्ही बदमाशों ने 29 मार्च को रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के भगत चौराहा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर शशि मौली शुक्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था. जिसके बाद से गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की थी.
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लगी गोली
पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है. गोरखपुर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शनिवार की देर रात रामगढ़ताल की पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे पुलिस ने उन को रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों ने खुद को घिरा देखते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी.
Also Read: मथुरा: गोवर्धन क्षेत्र के कुंड में मिला महिला का शव, मुह में ठूंसा हुआ था कपड़ा, पुलिस जता रही हत्या की आशंका
घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी. जिससे बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसका साथी उसे वहीं छोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल बदमाश की पहचान आजमगढ़ के संजरपुर बड़हरिया निजामाबाद के गाने वाली आकाश कुमार के रूप में हुई है. बिहार पुलिस फरार बदमाश अमन और अर्पित शुक्ला की तलाश कर रही है . अर्पित शुक्ला बेलीपार इलाके के कनईल गांव का रहने वाला है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर