Rampur में पुलिस चौकी इंचार्ज 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, जांच के लिए मांग रहा था पैसा..
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र की पाखड़ चौकी के चौकी प्रभारी (इंचार्ज) सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को वादी से विवेचना के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम आरोपी सब इंस्पेक्टर (दरोगा) को सिविल लाइन थाने ले आई है.यहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
बरेली : जिला रामपुर के गंज थाना क्षेत्र की पाखड़ चौकी के चौकी प्रभारी (इंचार्ज) सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को वादी से विवेचना के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के दौरान गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम आरोपी सब इंस्पेक्टर (दरोगा) को सिविल लाइन थाने ले आई.यहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.रामपुर शहर के गंज थाना क्षेत्र के घेर पीपल वाला मोहल्ला निवासी अकरम ने मीडिया को बताया कि उसके साले जमीर का पास के ही रहने वाले कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है.उस वक्त आरोपियों ने आकर मारपीट की थी.इस दौरान थाना गंज में 13 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी.गंज थाना क्षेत्र में आने वाली चौकी पाखड़ प्रभारी सुधीर कुमार इस मामले की जांच कर रहे थे.जांच के दौरान दरोगा ने वादी, और मुकदमे के गवाह को आरोपी बनाकर ही जेल भेज दिया.इसके बाद भी विवेचना के दौरान वह पीड़ित से 50 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था.काफी परेशान हो जाने के बाद पीड़ित ने मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम से शिकायत की.इसके बाद मंगलवार को टीम चौकी पहुंच गई.पीड़ित ने जब दरोगा को 10 हजार रुपये दिए.उसी वक्त एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया.आरोपी दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.2 दिन पहले कानपुर में एक दरोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
बरेली एंटी करप्शन ने मुरादाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को पकड़ा
पिछले महीने 5 अक्टूबर को बरेली एंटी करप्शन ने मुरादाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वली मोहम्मद को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.मुरादाबाद में गिरफ्तारी के बाद उन्हें बरेली लाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद