13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतीक अहमद के भाई को भी प्रयागराज ले जाएगी पुलिस, बरेली जेल में बंद है अशरफ, चल रही रवानगी की तैयारी

माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. अशरफ को सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज जेल ले जाने की तैयारी है.

बरेली : माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. अशरफ को सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज जेल ले जाने की तैयारी है. माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस रविवार को प्रयागराज ला रही है. अशरफ बरेली जिला जेल के सेंट्रल जेल-2 में ढाई वर्ष से बंद है. वह बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. इसके साथ ही प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण का मामला भी दर्ज है. इसके साथ उमेश पाल हत्याकांड का भी आरोप है. उमेश पाल के अपहरण मामले में 28 मार्च को सुनवाई है. इसमें अतीक अहमद, और उसके छोटे भाई अशरफ को सजा होने की उम्मीद है. वहीं माफिया अतीक अहमद प्रयागराज साबरमती जेल से रविवार शाम प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है.

लल्ला की तलाश में हुई छापेमारी

बरेली जेल में बंद अशरफ के मददगार मेयर का चुनाव लड़ने वाला लल्ला गद्दी को पुलिस जेल भेज चुकीं है. मगर, उसका साला सद्दाम फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है. उसकी तलाश में पुलिस उत्तराखंड से लेकर नेपाल तक दबिश दे चुकीं है. मगर, इसके बाद भी कोई सुराग नहीं लगा. आपको बता दें कि लल्ला गद्दी को एसओजी की टीम ने सेटेलाइट बस अड्डे से नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया था। उसके पकड़े जाने का छह सेकेंड का वीडियो भी सामने आया था. आपको बता दें कि प्रयागराज में उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को हत्या कर दी गई थी. जिसमें पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद अली, उमर, शूटर गुलाम, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

यह जेल कर्मी हुए सस्पेंड

बरेली जेल के डिप्टी जेलर (कारपाल) राजीव कुमार मिश्र, उपकारापाल दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल बॉर्डर (आरक्षी) ब्रिजवीर सिंह, मनोज गौड़, दानिश मेहंदी, दलपत सिंह को सस्पेंड किया गया.यह कार्रवाई डीजी जेल आनंद कुमार ने जांच के बाद की.इससे पहले आरक्षी शिव हरि अवस्थी को सस्पेंड किया जा चुका है.इसके साथ ही शिव हरि अवस्थी, और वर्तमान में पीलीभीत जेल में तैनात आरक्षी मनोज गौड़ को जेल भेजा जा चुका है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Also Read: माफिया डॉन अतीक अहमद को लाने अहमदाबाद पहुंची योगी की पुलिस, परिजनों को गाड़ी पलटने की चिंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें