Loading election data...

निरसा में पुलिस टीम पर हमला, गिरफ्तार वारंटी को जबरन छुड़ा ले गये ग्रामीण

Jharkhand News, Dhanbad News, निरसा (धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत निरसा थाना क्षेत्र के MPL ओपी स्थित बरवाडीह गांव निवासी मासस कार्यकर्ता निमाई सिंह को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. यह हमला बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हुआ. इस दौरान महिलाओं समेत अन्य लोगों ने वारंटी निमाई को पुलिस की गिरफ्त से जबरन छुड़ा कर ले गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2021 6:47 PM
an image

Jharkhand News, Dhanbad News, निरसा (धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत निरसा थाना क्षेत्र के MPL ओपी स्थित बरवाडीह गांव निवासी मासस कार्यकर्ता निमाई सिंह को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. यह हमला बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हुआ. इस दौरान महिलाओं समेत अन्य लोगों ने वारंटी निमाई को पुलिस की गिरफ्त से जबरन छुड़ा कर ले गये.

पुलिस के अनुसार, लाठी, डंडे व अन्य सामानों से लैस महिला समेत अन्य लोगों ने MPL ओपी के पुलिस पर हमला बोल दिया. आरोप है कि महिला समेत अन्य असामाजिक तत्वों ने MPL ओपी प्रभारी वासिम अनवर खान एवं निरसा थाना के एसआई संतोष कुमार को दांत काट कर एवं मारपीट कर घायल कर दिया गया है. उनका इलाज निरसा सीएचसी में चल रहा है.

Also Read: इनामी नक्सलियों के दर्जनों गांव में चला छापेमारी अभियान, गुमला एसपी ने ग्रामीणों से की मुलाकात

निमाई के खिलाफ कई आपराधिक मामला दर्ज है. कई मामले में उसके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी निर्गत किया गया है. करीब एक सप्ताह पूर्व भी उसके खिलाफ MPL के अधीनस्थ जमशेदपुर की एक कंपनी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. उसके खिलाफ बीते कुछ वर्ष पूर्व सीसीए की अनुशंसा भी हुई थी.

इधर, घटना की सूचना पाकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह सहित चिरकुंडा, मैथन, गलफरबाड़ी, कालूबथान, पंचेत पुलिस बरवाडीह पहुंचकर निमाई सिंह के घर की तलाशी ली. गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस पर बरबेंदिया सहित अन्य क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version