24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, उत्पात मचाने वालों को किया आगाह

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. इसको लेकर आज एसएसबी जवानों के साथ चिड़ियाघर चौकी इंचार्ज की ओर से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का एहसास भी दिलाया.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. इसको लेकर आज एसएसबी जवानों के साथ थाना प्रभारी रामगढ़ताल के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ चिड़ियाघर चौकी इंचार्ज की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.

इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया. साथ ही चुनाव को लेकर जागरुक रहने की अपील भी की. आपको बता दें कि आगामी 2022 के चुनाव का ऐलान होते प्रशासन हरकत में आ गई है. क्षेत्र में अपराधियों का धरपकड़ तेज कर दिया गया है. साथ ही गंभीर अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों को पाबंद कर जेल भेज दिया जा रहा है.

Also Read: सपा छोड़ भाजपा की सहयोगी अपना दल के हुए पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, चायल से लड़ेंगे चुनाव

इसी क्रम में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर, नौकायान, चिड़ियाघर, काशीराम और अन्य गांव में फ्लैग मार्च निकाला. इश दौरान पुलिस ने चुनाव में किसी भी तरह का उत्पात मचाने वालों को सचेत करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया. इसके साथ ही नौकायान चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिस एवं एसएसबी जवान क्षेत्र में गश्त कर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

Also Read: संविधान खतरे में है, BJP मनुस्मृति लाना चाहती है. लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे, कृष्णा पटेल ने किया कटाक्ष

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें