आगरा पुलिस का कारनामा, पीड़ित को ही बना दिया था आरोपी, इंस्पेक्टर और बीट प्रभारी निलंबित
आगरा में पुलिस कमिश्नर ने थाना ट्रांस यमुना प्रभारी और थाने में तैनात बीट प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन पर आरोप है कि दबंगों ने बुजुर्ग दुकानदार की जमीन पर लिटाकर पिटाई की. मगर, उल्टे बुजुर्ग के खिलाफ ही इन्होंने केस दर्ज कर दिया था.
Agra : आगरा के पुलिस कमिश्नर ने थाना ट्रांस यमुना प्रभारी आनंद प्रकाश और थाने में तैनात बीट प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन लोगों के ऊपर आरोप लगा है कि थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी जब बुजुर्ग ने इसकी शिकायत की तो उसका मेडिकल तो कराया लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई ना कर बुजुर्ग को ही आरोपी बना दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वृद्ध की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ और कमिश्नर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए. जिसके बाद अब इंस्पेक्टर और दरोगा को निलंबित किया है.
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के निवासी बुजुर्ग दुकानदार राज मोहम्मद की दबंग ज्ञासुद्दीन और उनके साथियों ने लाठी डंडों से पिटाई की और एक पसली तोड़ दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी यह सब कुछ अपनी आंखों से देखा. मारपीट के बाद बुजुर्ग जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. जबकि दबंगों से सांठगांठ कर पुलिस ने उल्टे घायल बुजुर्ग के खिलाफ ही धारा 307 और एसिड अटैक का केस दर्ज कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मामला
घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह से मामले की जांच कराई. जांच में इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश और बीट प्रभारी एसआई सुरजीत आरोपियों की मदद पहुंचाने में संलिप्तता पाया गया. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने दोनों को निलंबित कर दिया है.
नए थानाध्यक्ष को दी गई जिम्मेदारी
वहीं पुलिस कमिश्नर ने थानाध्यक्ष अछनेरा सुमनेश कुमार को ट्रांस यमुना का थानाध्यक्ष बनाया है और बाह थाने में तैनात एसआई रोहित कुमार को थानाध्यक्ष अछनेरा बनाया है. साथ ही ट्रांस यमुना थाने में तैनात निरीक्षक छत्रपाल सिंह को मीडिया प्रभारी सेल और निरीक्षक अपराध थाना ट्रांस यमुना बृजेश कुमार गौतम को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ बनाए हैं.