आगराः पुलिस द्वारा बीजेपी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मारपीट व गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो आगरा के बाग मुजफ्फर खान का बताया जा रहा है. जहां घटिया चौकी इंचार्ज पर आरोप लगा है कि उन्होंने बीजेपी के एक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है. वीडियो में दरोगा बीजेपी नेता को डंडा मारते हुए और एक व्यक्ति के गाल पर तमाचा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष द्वारा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष अनुग्रह अवस्थी का कहना है कि गुरुवार दोपहर को करीब 3 बजे मुरारी लाल इंटर कॉलेज बाग मुजफ्फर खां वार्ड 27 में मतदान चल रहा था. ऐसे में उनके पिता और लाभार्थी संवाद के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष शशिकांत अवस्थी को शिकायत मिली कि घटिया चौकी इंचार्ज उदय वीर सिंह बीजेपी एजेंट और कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर शशिकांत अवस्थी मौके पर पहुंचे.
अनुग्रह अवस्थी ने बताया कि शशिकांत अवस्थी ने जब मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज घटिया उदयवीर सिंह से बात करने की कोशिश की. तो उदयवीर सिंह उनके साथ गाली गलौज करने लगे और उनको लाठी भी मारी. इस दौरान पुलिसकर्मी ने उनके पिता के साथ पहुंचे मंडल महामंत्री गजेंद्र गोला को धक्का मारा, तो वहीं इस पूरे मामले का वीडियो बना रहे बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष को थप्पड़ तक जड़ दिया.
अनुग्रह ने बताया कि जब उन्हें इस हंगामे की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन को भी बुला लिया. मामला बढ़ते देख थाना प्रभारी हरी पर्वत अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंच गए. चौकी इंचार्ज घटिया को संबंधित मतदान स्थल से कहीं और भेज दिया.
अनुग्रह अवस्थी का कहना है कि उन्होंने महानगर अध्यक्ष से कहा है कि आरोपी चौकी इंचार्ज को निष्कासित किया जाए. जिसके बाद महानगर अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह से बात की है और पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आचार संहिता खत्म होने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
वायरल वीडियो थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है . बताया जा रहा है,वीडियो में घटिया चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह BJP के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवम वरिष्ठ भाजपा नेता शशि कांत अवस्थी से बसलूकी की है . बताया जा रहा है वोट डालने को लेकर विवाद हुआ@agrapolice @CMOfficeUP @News18UP pic.twitter.com/vW7idudmJg
— Journalist Harikant sharma (@harikantsharmaG) May 4, 2023
वहीं इस मामले पर एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी का कहना है कि मतदान स्थल पर ईवीएम खराब होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद प्रत्याशी और कुछ लोग बार-बार मतदान स्थल के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे. इसी बात को लेकर पुलिस और उनके बीच गहमागहमी हो गई और उन्हें रोकने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा.