सीवान के जेल में कैदियों से मसाज कराते थे पुलिस कर्मी, सहायक अधीक्षक सहित तीन सस्पेंड
वायरल वीडियो में मंडल कारा में बंदियों से उनके परिजनों को मिलाने के लिए रुपयों के लेन-देन, जेल के अंदर वार्ड में अवैध रूप से कैंटीन का संचालन, बंदियों का खाना बनाने, जुआ खेलने व कैदी से सिपाही के मसाज कराने की बात सामने आयी थी.
सीवान. मंडल कारा में मसाज कराते व जुआ खेलते वीडियो वायरल होने के मामले में सहायक अधीक्षक, मुख्य उच्च कक्षपाल और कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. डीएम अमित कुमार पांडे के निर्देश पर जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने यह कार्रवाई की है. पांच दिन पहले वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने एडीएम जावेद अहसन अंसारी व डीएसपी विजय कुमार झा से इसकी जांच करायी थी. मामला सही पाये जाने के बाद सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मुख्य उच्च कक्षपाल कुसेंद्र सिंह और कक्षपाल पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, दो होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति वापस कर दी गयी है.
पांच दिन पहले जेल का वीडियो हुआ था वायरल
वायरल वीडियो में मंडल कारा में बंदियों से उनके परिजनों को मिलाने के लिए रुपयों के लेन-देन, जेल के अंदर वार्ड में अवैध रूप से कैंटीन का संचालन, बंदियों का खाना बनाने, जुआ खेलने व कैदी से सिपाही के मसाज कराने की बात सामने आयी थी. लगभग 31 मिनट के वीडियो में कैदी से मिलने आ रहे परिजनों से पैसे लेना और जेल के अंदर बैठा पुलिसकर्मी कैदियों के बीच कुछ समान का वितरण करता दिख रहा है. इसके बाद डीएम के आदेश पर अपर समाहर्ता और डीएसपी मुख्यालय ने मंगलवार की शाम व रात में जेल पहुंच गहनता से जांच की थी. जांच में जैल मैनुअल के उल्लंघन की बात सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
गेट से शुरू होकर जेल के अंदर तक का है वीडियो
वायरल वीडियो जेल गेट से शुरू हो रहा है. इसमें मुलाकातियों ने पर्ची बनने से लेकर उनसे रुपये की वसूली का मामला कैद है. इसके बाद जेल के अंदर के वीडियो में जवान का मालिश करते कैदी, कैंटीन का संचालन और जुआ व ताश खेलना दिख रहा है.
Also Read: बिहार नदी जोड़ योजना : बागमती-बूढ़ी गंडक और गंडक-छाड़ी-गंगा नदी को जोड़ा जाएगा, पांच जिलों को होगा फायदा
वायरल वीडियो सुरक्षा में बता रहा चूक
जेल के गेट से लेकर अंदर तक का वीडियो बनाने के मामले को सुरक्षा में भी चूक माना जा रहा है. सवाल उठ रहा है कि जहां सीसीटीवी कैमरा सहित सुरक्षाकर्मी तक लगाये गये हैं, वहां इतना बड़ा वीडियो कैसे बन गया.