The Kashmir Files : गोरखपुर जिले में तैनात 450 पुलिसकर्मियों को मंगलवार को हाल ur में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दिखाई गई. इसके लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने पहल की थी. कश्मीरी पंडितों के पलायन की सच्ची घटना पर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को प्रदेश सरकार टैक्स फ्री कर चुकी है.
गोरखपुर शहर के विजय सिनेमा में मंगलवार की सुबह 6 बजे पुलिसकर्मियों के लिए स्पेशल शो चलाया गया. इस फिल्म को देखने के लिए गोरखपुर जिले के सभी थाने कार्यालय व प्रकोष्ठ में तैनात पुलिसकर्मियों को बुलाया गया था.
Also Read: UP Good News: गोरखपुर से वाराणसी के लिए आज से उड़ानें शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की वर्चुअल शुरुआत
फिल्म देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने इस फिल्म की काफी सराहना की. उन्होंने इस फिल्म को दिखाने के लिए किए गए पहल को लेकर एडीजी जोन की तारीफ भी पुलिसकर्मियों ने की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए.
Also Read: UP Board Exam: गोरखपुर में 6349 स्टूडेंट्स ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा, मातृभाषा से क्यों कतरा रहे छात्र?
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जलवा बरकरार है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक धूम मचा रही है. 27 मार्च यानी रविवार को फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. बता दें कि फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं किया था, लेकिन उसके बाद फिल्म ने टिकट खिड़की पर तूफान ला दिया. हर दिन फिल्म की कमाई बढ़ती ही गई. भारत में 17वें दिन 8 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. मूवी में मिथुन चक्रवर्ती के रूप में ब्रह्मा दत्त, अनुपम खेर पुष्करनाथ के रूप में, दर्शन कुमार कृष्ण पंडित के रूप में, पल्लवी जोशी राधिका मेनन के रूप में दिखे.
विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, दिन 16. उन्होंने हैशटैग #RightToJustice का इस्तेमाल किया है. इस पोस्टर में लिखा है, ‘द कश्मीर फाइल्स. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 16 दिनों में 252.45 करोड़.’ साथ ही लिखा है, ‘तीसरा संडे बॉक्स ऑफिस इंडिया- 7.60 करोड़. ओवरसीज- 2.15 करोड़.’