”स्मोक फॉगर” यंत्र की मदद से डेंगू से खुद को सुरक्षित रखेंगे पुलिसकर्मी
अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में मच्छरों का प्रकोप न फैले इसके लिए वहां स्मोक फॉगर की मदद से लगातार धुएं से मच्छरों को मारने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि यहां पुलिस प्रमुखों के कार्यालय, सशस्त्र बल बैरक और पुलिस आवास मौजूद हैं.
पश्चिम बंगाल में लगातार भयावह रुप ले रहे डेंगू से बचाव के लिए कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के पुलिस अधिकारी काफी अधिक सतर्क है. अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में मच्छरों को मारने के लिए अब 70 हजार रुपये की लागत से ‘स्मोक फॉगर’ उपकरण खरीदा गया है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि शहर के विभिन्न थानों, पुलिस बैरक एवं पुलिस अधिकारियों के परिवार के रहने के क्वार्टर में रोजाना इस यंत्र की मदद से धुएं से मच्छरों को भगाया जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को पहले ही डेंगू एवं मलेरिया से खुद को बचाने को लेकर सचेत किया जा चुका है.
70 हजार रुपये खर्च कर खरीदी गयी मशीन
खुद को स्वस्थ रखने के लिए शेहत पर ध्यान देने को कहा गया है. इधर, पुलिस की तरफ से उन स्थानों की पहचान की गयी है जहां पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य गत कुछ महीनों में डेंगू और मलेरिया से संक्रमित हुए थे. अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में मच्छरों का प्रकोप न फैले इसके लिए वहां स्मोक फॉगर की मदद से लगातार धुएं से मच्छरों को मारने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि यहां पुलिस प्रमुखों के कार्यालय, सशस्त्र बल बैरक और पुलिस आवास मौजूद हैं.
Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
25 लीटर केमिकल का इस्तेमाल कर मारे जायेंगे मच्छर
इसके अलावा पूजा से पहले अलग-अलग समय पर पुलिस अधिकारी यहां अहम बैठक करेंगे, इसलिए लालबाजार की तरफ से विभिन्न जगहों पर धुआं फैलाकर मच्छरों को मारने का फैसला किया गया है. इस मशीन की मदद से प्रति एक घंटे में 25 लीटर रसायन मिश्रित तेल को धुएं की मदद से पूरे बॉडीगार्ड लाइन एवं शहर के प्रत्येक थानों में धुआं फैलाकर मच्छरों को मारा जायेगा. जिससे दुर्गापूजा के समय में प्रत्येक पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें.