सरकार के एक मंत्री और विधायक के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को खुद को कोरेंटिन कर लिया है. उनके साथ-साथ सीएम आवास एवं कार्यालय के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी भी कोरेंटिन हो गये हैं. इधर, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बुधवार को उनके सीधे संपर्क में आनेवाले करीब 80 लोगों का सैंपल लिया गया. तो वहीं, सूबे में डायन बिसाही के शक में एक महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई. और आरोपी खुद महिला का कटा हुआ सिर लेकर थाने में पहुंच गया. इधर, कोरोना काल में भी वीआइपी कल्चर हावी है. वीआइपी के परिवार की जांच व स्क्रीनिंग के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लग जा रही है. वहीं आम आदमी को इस संकट में भी अलग-थलग छोड़ दिया जा रहा है. और इन सबके बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने मैट्रिक 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें नेतरहाट स्कूल के मनीष कुमार कटियार सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य के टॉपर बने हैं. आज टॉप 5 झारखंड में हा इन्हीं खबरों पर चर्चा करेंगे…
सरकार के एक मंत्री और विधायक के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को खुद को कोरेंटिन कर लिया है. उनके साथ-साथ सीएम आवास एवं कार्यालय के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी भी कोरेंटिन हो गये हैं. झारखंड शहर में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: कोरोना संकट : मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक मथुरा महतो के पॉजिटिव पाये जाने के बाद बढ़ी सतर्कता, मुख्यमंत्री समेत पूरा सीएमओ कोरेंटिन
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बुधवार को उनके सीधे संपर्क में आनेवाले करीब 80 लोगों का सैंपल लिया गया. सैंपल को ट्रूनेट से जांच कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
Also Read: Coronavirus Jharkhand : मंत्री के संक्रमित होने के बाद सावधान हुए राजनीतिक दल, संपर्क में आये 80 लोगों का लिया सैंपल
राधानगर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के मेहंदीपुर गांव निवासी सकल टुडू ने गांव की महिला मतलू चाैराई (60 वर्ष) की गला काट कर हत्या कर दी. आरोपी बुधवार सुबह महिला का कटा हुआ सिर लेकर थाने में पहुंच गया.
Also Read: डायन बिसाही का आरोप लगा कर महिला की हत्या, कटा सिर लेकर थाने पहुंचा आरोपी
कोरोना काल में भी वीआइपी कल्चर हावी है. वीआइपी के परिवार की जांच व स्क्रीनिंग के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लग जा रही है. वहीं आम आदमी को इस संकट में भी अलग-थलग छोड़ दिया जा रहा है.
Also Read: स्वास्थ्य विभाग सिर्फ माननीयों पर मेहरबान, आम लोग भगवान भरोसे
झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने बुधवार को मैट्रिक 2020 (10वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया. कोविड-19 के ऊहापोह के बीच काउंसिल कार्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया. इसमें 75.01 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.
Post by : Pritish Sahay