ओडिशा रेल हादसे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी, बीजेपी के आरोप पर टीएमसी ने दिया जवाब
ओडिशा रेल हादसे के बाद से राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी जारी है. इस हादसे के पीछ टीएमसी की साजिश वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने जवाब दिया है.
Odisha Train Accident Updates: ओडिशा रेल हादसे के बाद राजनीतिक दलों के बीच वाद-विदाद जारी है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इस हादसे के पीछ टीएमसी की साजिश वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने पलटवलार किया है.
सांसद सौगत रॉय ने क्या कहा
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जो कहते हैं हम उस पर ध्यान नहीं देते… हम सीबीआई से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने उनसे प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि ओडिशा रेल हादसे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. एक ओर टीएमसी इस घटना का दोषी बीजेपी को मानती है. वहीं पश्चिम बंगाल एलओपी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है. शुभेंदु अधिकारी ने यह कह दिया कि यह घटना टीएमसी की साजिश है. टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है. सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं?
शुभेंदु के बयान पर सौगत ने दिया जवाब
शुभेंदु का आरोप है कि टीएमसी के लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए. इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गई. सीबीआई जांच में यह आना चाहिए. जांच में यह बात सामने नहीं आने पर शुभेंदु अधिकारी कोर्ट का रुख करेंगे. शुभेंदु के इसी बयान के बाद टीएमसी सासंद सौगत ने जवाब दिया है.
Also Read: ओडिशा रेल हादसा टीएमसी की साजिश, सीबीआई जांच के विरोध पर बोले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी
सीबीआई जांच का विरोध कर रहा विपक्ष
बता दें कि ओडिशा रेल हादसे में अब तक करीब 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गयी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, सीबीआई पता लगायेगी कि यह हादसा कैसे हुआ. रेल हादसे की सीबीआई जांच को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है.