राजीव बनर्जी के BJP में शामिल होते ही विधानसभा क्षेत्र में तांडव, बांकड़ा में TMC ने किया हमला

Rajib Banerjee Joins BJP, Political Violence: पश्चिम बंगाल के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी के TMC कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने के तुरंत बाद उनका विधानसभा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोककर डंडे व लाठी से उनकी जमकर पिटाई कर दी. west bengal news

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2021 11:11 AM

हावड़ा (जे कुंदन) : पश्चिम बंगाल के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद उनका विधानसभा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोककर डंडे व लाठी से उनकी जमकर पिटाई कर दी.

तृणमूल कार्यकर्ताओं के इस हमले में भाजपा के पांच से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि डुमुरजोला में स्मृति ईरानी की जनसभा खत्म होने के बाद ये सभी भाजपा कार्यकर्ता बाइक व बस से डोमजूर लौट रहे थे.

इसी दौरान तृणमूल समर्थकों ने इन पर हमला बोल दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में भाजपा कार्यकर्ताओं को डंडे व लाठी से पीटे जाने का दृश्य देखा जा रहा है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालात को बेकाबू होते देखकर अधिक संख्या में रैफ व कॉम्बैट फोर्स को तैनात किया गया. पूरे विधानसभा क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

Also Read: राजीव बनर्जी के पार्टी छोड़ने पर तृणमूल ने कहा, सेना तैनात करके पार्टी छोड़ने वालों को नहीं रोक सकते
क्या है मामला

डुमुरजोला में भाजपा की जनसभा खत्म होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता बाइक व बस से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ये सभी डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता हैं. रविवार शाम बांकड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत से सलप मोड़ तक तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक रैली निकाली गयी थी. इसी समय बस व बाइक से भाजपा कार्यकर्ता वहां से गुजर रहे थे.

आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को देखते ही रैली में शामिल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया. बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. भाजपा कार्यकर्ताओं को बस से निकाल-निकालकर पीटा गया. इस हमले में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है.

Also Read: किसानों को बेवकूफ बना रहीं ममता, बंगाल को रक्तरंजित किया, घुसपैठ को बढ़ावा दिया : अमित शाह
राजीव बनर्जी के कार्यालय पर तृणमूल ने किया कब्जा

दूसरी झड़प सलप एक नंबर ग्राम पंचायत में हुई. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पिछले 11 साल से राजीव बनर्जी का कार्यालय था. नाराज तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यकर्ता यहां पहुंचे और राजीव बनर्जी के कार्यालय का ताला तोड़कर नया ताला जड़ दिया. गुस्साये तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव बनर्जी की तस्वीर व पोस्टर को फाड़कर सड़क पर फेंक दिया. यहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले का शिकार होना पड़ा.

तृणमूल नेता का हमले से इनकार

राज्य के सहकारिता मंत्री व सदर चेयरमैन अरूप रॉय ने कहा कि बांकड़ा में जो भी हुआ, वह गलत है. इस हमले से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कोई लेना-देना नहीं है. पूरे बंगाल में शांति है. शांति कायम करके ही भाजपा को यहां से हटायेंगे.


भाजपा ने कहा : तृणमूल के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी

प्रदेश भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि भाजपा के ‘योगदान मेला’ में जनता की प्रचंड भीड़ देखकर तृणमूल कांग्रेस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी है. तृणमूल के कार्यकर्ताओं में डर का माहौल है. यही कारण है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर साजिश के तहत हमला किया गया. अब कुछ महीनों की बात है. हिसाब चुकता कर दिया जायेगा.

Also Read: Bengal Chunav 2021: कोई राष्ट्रवादी व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस में नहीं रह सकता, बंगाल में बोलीं स्मृति ईरानी

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version