कोलकाता में पूर्व रेलवे के मुख्यालय में भीषण आग पर बंगाल में शुरू हुई सियासत
Kolkata Fire News: कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र के स्ट्रांड रोड पर स्थित न्यू कोयलाघाट में आग लग गयी. आग में एक सब इंस्पेक्टर, चार दमकलकर्मी समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देर रात तक वहीं थीं. अब इस आग पर सत्ता और विपक्ष दोनों सियासत की रोटी सेंकने में जुट गया है.
कोलकाता : पूर्व रेलवे के कोलकाता स्थित मुख्यालय में लगी भीषण आग से 9 लोगों की मौत पर अब राजनीति शुरू हो गयी. बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद लगी इस आग पर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिशें शुरू कर दी है.
सोमवार को शाम में कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र के स्ट्रांड रोड पर स्थित न्यू कोयलाघाट में आग लग गयी. आग में एक सब इंस्पेक्टर, चार दमकलकर्मी समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देर रात तक वहीं थीं.
पूर्व रेलवे के मुख्यालय में राहत एवं बचाव कार्यों का देर रात तक ममता बनर्जी ने जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे की इंजीनियरिंग पर सवाल उठाये. कहा कि यह रेलवे का भवन है. पूरी तरह से उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन आग लगने के बाद अब तक रेलवे का कोई यहां नहीं पहुंचा.
Also Read: पूर्वी रेलवे के मुख्यालय में लगी भीषण आग, 6-7 दमकलकर्मियों के मरने की आशंका, रेलवे का रिजर्वेशन बंद
ममता ने कहा, ‘हमारे दमकल विभाग के लोगों ने भवन का नक्शा मांगा था. रेलवे ने वो भी उपलब्ध नहीं करवाया.’ साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहतीं. यह दुखद घटना है.
दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर निशाना साध दिया. कहा, ‘मार्च, 2010 में जब पार्क स्ट्रीट की बिल्डिंग में आग लगी थी. तब ममता बनर्जी विपक्ष में थीं. उन्होंने आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े किये थे.’
Also Read: C Voter-Times Now Opinion Poll: बंगाल में चलेगा मोदी मैजिक या ममता फिर आयेंगी सत्ता में
श्री मालवीय ने आगे कहा कि 10 साल बीत जाने के बाद भी आपदा प्रबंधन और फायर सेफ्टी के मामले में राज्य में कोई प्रगति नहीं हुई. राज्य सरकार की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गयी है. कई लोगों की जानें चली गयीं.
WB needs a proactive disaster management policy, equip local bodies with fire fighting equipment and put in appropriate protocols.
It also needs a transparent and efficient fire fighting policy, with mechanism to certify buildings for fire preparedness.
Pishi has failed Bengal!
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 9, 2021
भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में बेहतर आपदा प्रबंधन नीति बनाने की जरूरत है. स्थानीय निकायों को आग लगने की घटनाओं से निबटने के लिए उन्हें अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने की जरूरत है. साथ ही पारदर्शी अग्निशमन नीति की भी राज्य को सख्त जरूरत है. अंत में उन्होंने लिखा, ‘पीशी के चलते बंगाल फेल हो गया!’
Posted By : Mithilesh Jha