प्रवासी मजदूरों की घर वापसी पर सियासत तेज, ममता को लिखे पत्र पर तृणमूल कांग्रेस का पलटवार, कहा – आरोप साबित करें या माफी मांगें अमित शाह
कोलकाता : कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. इस दौरान पश्चिम बंगाल में प्रवासियों की ट्रेनों की एंट्री को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा और उन पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार प्रवासियों की ट्रेनों को राज्य में आने से रोक रही है, जो कि अन्याय है. इस पर तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पर प्रवासियों को लेकर आने वाली ट्रेनों को न आने देने का आरोप लगाने वाले पत्र को लेकर गृह मंत्री अमित शाह आरोप साबित करें या माफी मांगें.
कोलकाता : कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. इस दौरान पश्चिम बंगाल में प्रवासियों की ट्रेनों की एंट्री को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा और उन पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार प्रवासियों की ट्रेनों को राज्य में आने से रोक रही है, जो कि अन्याय है. इस पर तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पर प्रवासियों को लेकर आने वाली ट्रेनों को न आने देने का आरोप लगाने वाले पत्र को लेकर गृह मंत्री अमित शाह आरोप साबित करें या माफी मांगें.
Also Read: व्हाट्सएप फॉरवर्ड मैसेज ट्वीट करने पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, आखिर क्या है ये ट्वीट
आरोप साबित करें या माफी मांगें गृह मंत्री
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने हैं. एक तरफ जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य में ट्रेनों की एंट्री नहीं करने देने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह पर पलटवार किया है. इससे सियासत गरमा गयी है. तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह प्रवासी मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को लेकर लगाए गये आरोप साबित करें या फिर माफी मांगें.
Also Read: प्रवासियों की ट्रेन को राज्य में एंट्री नहीं दे रही पश्चिम बंगाल सरकार, अमित शाह ने ममता को लिखा पत्र
प्रवासियों के लिए आठ ट्रेनें हैं तैयार
तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोल रहे हैं. विभिन्न राज्यों से यात्रियों को पश्चिम बंगाल लाने के लिए आठ ट्रेनें तैयार हैं. ऐसे में यह कहना बिल्कुल सही नहीं है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रवासी श्रमिकों के लिए ट्रेनों को आने की अनुमति नहीं दे रही हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि महाराष्ट्र में मध्यप्रदेश के 16 प्रवासी आपकी आंखों के सामने मर गए, क्या रेल मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे.