Ponniyin Selvan: रानी नंदिनी के किरदार में ऐश्वर्या राय का लुक, मेकर्स बोले- प्रतिशोध का एक खूबसूरत चेहरा

ऐश्वर्या राय का पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “प्रतिशोध का एक खूबसूरत चेहरा है! पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें! #PS1 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है."

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 3:54 PM

मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने ऐश्वर्या राय बच्चन के पहले लुक का खुलासा कर दिया गया. फिल्म में वो रानी नंदिनी के किरदार में नजर आयेंगी. अभिनेत्री का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साड़ी पहने ऐश्वर्या रानी नंदिनी के रूप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इस तसवीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

रानी नंदिनी के किरदार में दिखेंगी ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय का पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “प्रतिशोध का एक खूबसूरत चेहरा है! पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें! #PS1 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.” तसवीर में ऐश्वर्या की तसवीर से नजरें हटाना मुश्किल है. उन्होंने अपने लुक को हैवी ज्वैलरी से एक्सेसराइज किया और अपने लंबे बालों को खुला रखा है.


ऐश्वर्या रॉय की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस

इस पोस्टर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, प्रतिशोध का चेहरा वाकई सुंदर है. एक और यूजर ने लिखा, इंडियन सिनेमा की क्वीन की वापसी. एक और यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या राय बहुत खूबसूरत हैं. हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, नंदिनी कल्कि द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक हैं. इस उपन्यास के लगभग सभी पात्रों द्वारा उन्हें एक विश्वासघाती, नीच, विषैला, घातक और खतरनाक कहा गया है. वे सच्चाई से दूर नहीं हैं. इस उपन्यास में नंदिनी सबसे खतरनाक पात्र है.

इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं ऐश्वर्या

पोन्नियिन सेलवन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन चार साल से ज्यादा समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इससे पहले अभिनेत्री ने फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में कहा, वह फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करती हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बस इसकी शुरुआत करना अपने आप में बहुत संतोषजनक है.”

Also Read: हिना खान ने व्हाइट Co-Ord सेट में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा-आपके शब्दों से ज्यादा..
उपन्यास पर आधारित है फिल्म

गौरतलब है कि मणिरत्नम द्वारा निर्देशित पोन्नियिन सेलवन प्रख्यात लेखक कल्कि के इसी नाम के तमिल उपन्यास पर आधारित है. फिल्म 10 वीं शताब्दी में स्थापित है और चोल साम्राज्य के सामने आए संकटों और खतरों और सेना, दुश्मनों और देशद्रोहियों के बीच की लड़ाई को दर्शाती है. इसमें ऐश्वर्या के अलावा चियान विक्रम, तृषा, जयम रवि, लाल, जयराम, पार्थिबन, कार्थी, प्रभु और प्रकाश राज भी हैं. फिल्म दो भागों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version