Pooja Bhatt: अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया पर जान से मारने और दुष्कर्म की धमकियां मिलने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है. सोशल मीडिय मंच पर एक पोस्ट में पूजा ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका परिवार घृणात्मक टिप्पणियों का सामना कर रहा है और ऐसे में उन्हें अकाउंट प्राइवेट करने की सलाह मिली थी.
उन्होंने कहा कि यह मंच जान से मारने और दुष्कर्म समेत अन्य धमकियां देने की जगह बन गया है. इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के पास है. पूजा भट्ट ने कहा, ‘यह कहा जाना चाहिए कि इंस्टाग्राम एक ऐसी जगह बन गया है जहां लोग गुमनाम तरीके से या अन्य तरीके की अपनी पहुंच का इस्तेमाल गालियां देने, दुष्कर्म की धमकी देने या मर जाने के लिए उकसाने के तौर करते हैं.’
अभिनेत्री ने कहा कि पहले वह इस तरह की धमकियों को नजर अंदाज करती थीं. उन्होंने कहा, लेकिन कोई अगर आपके लिए और आपके परिवार के लिए मर जाने की कामना कर रहा हो, रचनात्मक आलोचना कर रहा हो या फिर साइबर धमकियां दे रहा हो तो? मुझे सभी टिप्पणियों को टर्नऑफ करने के लिए कहा गया और इसका मतलब है कि आप सभी सकारात्मक, बेहतर रचनात्मक टिप्पणियों को भी रोक रहे हैं.”
पूजा का परिवार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जून से ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहा है. उनके पिता महेश भट्ट ने सुशांत की मित्र रिया चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म ‘जलेबी’ का निर्माण किया था. राजपूत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाया.
Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: छोरी पर दादी ने लगाया ये इल्जाम, अब क्या करेंगी नायरा?
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद लगातार बॉलिवुड में नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस छिड़ी हुई है. स्टारकिड्स भी निशाने पर आये. ऐसे में लोग महेश भट्ट, पूजा भट्ट और आलिया भट्ट पर भी निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि आलिया फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए टिकी हैं क्योंकि वह इनसाइडर हैं. बाहरी लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
गौरतलब है कि पूजा भट्ट की आनेवाली फिल्म ‘सड़क 2’ है. फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त नजर आनेवाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हालांकि ट्रेलर को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं. महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म को यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को लाइक्स से कहीं ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं.
Posted By: Budhmani Minj