धनबाद के SNMMCH में चरमराई चिकित्सा व्यवस्था, बगैर इलाज के लौटें कई मरीज

धनबाद के SNMMCH में चार माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर सीनियर रेजिडेंट (एसआर) डॉक्टर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. इसके कारण यहां ओपीडी व इंडोर में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं. ओपीडी में पहुंचे मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. कई जिलों से आये मरीज बिना इलाज कराये ही लौट गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2022 8:21 AM

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में चार माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर सीनियर रेजिडेंट (एसआर) डॉक्टर दूसरे दिन गुरुवार को भी हड़ताल पर रहे. इसके कारण यहां ओपीडी व इंडोर में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं. ओपीडी में पहुंचे मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. अस्पताल के 33 एसआर डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी में चिकित्सकों की कमी रही. सुबह व शाम को ओपीडी के दौरान मरीजों की लंबी कतार लगी रही.

जूनियर इंटर्न डॉक्टरों ने किया मरीजों का इलाज

गुरुवार को सुबह ओपीडी में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व जूनियर इंटर्न (जेआर) डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. वहीं दोपहर बाद ओपीडी जूनियर इंटर्न के ही भरोसे रही. ओपीडी में कई विभागों के विभागाध्यक्ष के नहीं पहुंचने से मरीजों को काफी परेशानी हुई. घंटों इंतजार व सीनियर डॉक्टरों के नहीं रहने से कई जिलों से आये मरीज बिना इलाज कराये ही लौट गये. इंडोर में सुबह किया विजिट, शाम को नहीं पहुंचे एसआर

Also Read: धनबाद के SNMMCH में आज से OPD सेवा पर पड़ेगा असर, हड़ताल पर गये SR डॉक्टर

मरीजों को घंटों करना पड़ा इंतजार

एसआर की हड़ताल के कारण इंडोर में भर्ती मरीजों को डॉक्टरों के आने का घंटों इंतजार करना पड़ा. सुबह नियमित रूप से विभिन्न विभागों के सीनियर डॉक्टरों ने इंडोर में विजिट किया. इसके बाद देर शाम तक यहां एसआर नहीं पहुंचे. जरूरत पड़ने पर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को बुलाकर इंडोर में विजिट कराया गया.

हाजिरी बनाकर चले गये सीनियर रेजिडेंट

गुरुवार की सुबह सीनियर रेजिडेंट ओपीडी पहुंचे. कुछ देर अलग-अलग विभागों के चेंबर में भी बैठे. इसके बाद बायोमैट्रिक मशीन में हाजिरी बनाकर सभी एसआर चले गये. इसकी सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से जूनियर डॉक्टरों को बुलाकर ओपीडी में बैठाया गया. हड़ताल का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यालय को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है. जल्द ही एसआर डॉक्टरों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. उनसे आग्रह किया गया है कि सभी काम पर लौटें.

Next Article

Exit mobile version