Loading election data...

Mahindra Thar पर फैमिली के साथ दिखाई दी Pop Star दुआ लिपा, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

हौदिनी के नाम से प्रसिद्ध ग्रैमी विजेता पॉप स्टार दुआ लिपा ने भारत में उनके स्वागत के लिए यहां के निवासियों को धन्यवाद किया. जयपुर की यात्रा के दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफ-रोड एसयूवी थार से सफर का आनंद लिया.

By KumarVishwat Sen | January 4, 2024 10:52 AM
an image

Pop Star Dua Lipa with Mahindra Thar: अल्बानिया की पॉप स्टार दुआ लिपा ने साल 2023 के आखिर में छुट्टियां मनाने के लिए अपने परिवार के साथ भारत आई हुई थीं. इस दौरान वह भारत की राजधानी दिल्ली और गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान की राजधानी जयपुर भी गईं. साल के आखिर में 31 दिसंबर 2023 रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया के प्रमुख मंच इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा. इसके साथ ही, उन्होंने कई यादगार तस्वीरों को भी शेयर किया. हौदिनी के नाम से प्रसिद्ध ग्रैमी विजेता पॉप स्टार दुआ लिपा ने भारत में उनके स्वागत के लिए यहां के निवासियों को धन्यवाद किया. जयपुर की यात्रा के दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफ-रोड एसयूवी थार से सफर का आनंद लिया. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिपा दिया की महिंद्रा थार के साथ तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है.

आनंद महिंद्रा ने फोटो किया ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पॉप स्टार दुआ लिपा की छुट्टियों की एक तस्वीर साझा की है, जहां दुआ लीपा का एक परिवार महिंद्रा थार में सफर कर रहा था. आनंद महिंद्रा ने तस्वीर के कैप्शन लिखा, ‘मुझे लगता है और यह स्वाभाविक भी है कि एक स्टार जो अब पॉप चार्ट पर हॉट हो रही है, वह अपने भारत में छुट्टियां मनाने के लिए अपनी की तरह के हॉट व्हील्स का एक सेट चुनेगी.’ इस तस्वीर में महिंद्रा थार की पुरानी पीढ़ी को दिखाई दे रही है. इस एसयूवी को जंगल सफारी के लिए मॉडिफाई किया गया है. शायद यह फोटो सेशन का मौका था, जब ये तस्वीर ली गई थी.

महिंद्रा थार के बारे में जानें

महिंद्रा थार एक ऐसा नाम है, जिसे ऑफ-रोड एसयूवी के ज्यादातर शौकीन लोग पसंद करते हैं. थार का डीआई एडिशन महिंद्रा एमएम540 था, जिसे 1985 में लॉन्च किया गया था. महिंद्रा ने उस समय से अब तक इसके डिजाइन में कई बार बदलाव किया है. हालांकि, डीआई इंजन बीएस4 स्पेक में उपलब्ध नहीं था. इसलिए थार डीआई केवल उन शहरों में उपलब्ध था, जहां बीएस 4 मानदंडों को अपनाया नहीं गया था. यह उस सयम 2,523 सीसी टर्बो डीजल इंजन 2WD और 4WD दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध था, अधिकतम 63 BHP पावर जेनरेट करता था.

महिंद्रा थार की कीमत

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑफ-रोड एसयूवी थार की प्राइस में करीब 43,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 10.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16.94 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स दो वेरिएंट में आता है. इसके साथ ही, थार छह कलर ऑप्शन एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे में उपलब्ध है.

महिंद्रा थार का इंजन

महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन में आती है, जिसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) शामिल है. सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है. थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.

महिंद्रा थार माइलेज

  • डीजल मैनुअल: 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर

  • डीजल ऑटोमेटिक: 9 किलोमीटर प्रति लीटर

  • पेट्रोल मैनुअल: 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर

  • पेट्रोल ऑटोमेटिक: 9.16 किलोमीटर प्रति लीटर

Also Read: स्वैपेबल बैटरी के साथ आ रही Honda की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, बजाज पल्सर को देगी टककर

महिंद्रा थार के फीचर

महिंद्रा थार में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं.

Also Read: Sofa Car देखकर अचंभित रह गए आनंद महिंद्रा, ‘ट्विटर’ पर किए लाजवाब पोस्ट

महिंद्रा थार के सेफ्टी फीचर और मुकाबला

सवारियों की सुरक्षा के लिए महिंद्रा थार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी को टक्कर देगी. प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है.

Also Read: बजट से पहले बड़ी फैमिली की Toyota ये एमपीवी कार हो गई महंगी, हाईक्रॉस ने भी हद पार कर दी

Exit mobile version