14 साल बाद बंद हुई पॉपुलर लाइव वीडियो चैटिंग प्लैटफॉर्म Omegle, जानें कंपनी ने क्यों लिया यह फैसला
Omegle Shutdown: पॉपुलर वीडियो कालिंग वेबसाइट ओमेगल आख़िरकार 14 सालों की सर्विस देने के बाद अब बंद होने के कगार पर है. प्लैटफॉर्म को बंद किये जाने की जानकारी कंपनी के संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने दी है. लेकिन आखिर ऐसा क्यों हो रहा है चलिए जानते हैं विस्तार से
Omegle To Shutdown after 14 Years: जानी-मानी वीडियो कालिंग वेबसाइट Omegle 14 साल की सर्विस देने के बाद अब आखिरकार बंद होने की कगार कर है. Omegle ने सर्विसेज बंद करने की सूचना खुद दी है. केवल यहीं नहीं, कंपनी के संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने भी आज इस बात की पुष्टि कर दी है. अगर आप भी ओमेगल का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कंपनी ने यह फैसला क्यों लिया है और ऐसा करने के पीछे कारण क्या है.
14 साल की सर्विस देने के बाद बंद होने जा रहा Omegle
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें Omegle की खोज साल 2009 में की गयी थी. यह कंपनी पिछले 14 सालों से यूजर्स को अजनबियों को लाइव वीडियो या फिर टेक्स्ट के माध्यम से चैट करने की सुविधा मुहैय्या करा रही है. सामने आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनियाभर में ओमेगल के करीब 2.3 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. केवल यहीं नहीं, भारत में भी इसके 23 लाख के ज्यादा प्रतिदिन के हिसाब से एक्टिव यूजर्स हैं.
कंपनी ने क्यों लिया यह फैसला?
सामने आयी एक रिपोर्ट की अगर माने तो कंपनी ने यह फैसला ऑनलाइन अब्यूज की शिकायत मिलने के बाद लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कोरोना महामारी के दौरान ही कंपनी के यूजर्स सबसे ज्यादा बढ़े थे। इन यूजर्स में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं.
संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए कंपनी के संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने बताया कि, वेबसाइट का संचालन अब आर्थिक या मनोवैज्ञानिक रूप से टिकाऊ नहीं रह गया है. उनके तरफ से यह बयान उस समय सामने आया जब सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को दुनियाभर के नियामकों की जांच का सामना करना पड़ रहा है. मामले पर बात करते हुए संस्थापक ने कहा कि, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने सकारात्मक उद्देश्यों के लिए इसका इस्तेमाल किया.
Omegle पे लगा था आरोप
कुछ ही समय पहले Omegle पे यह भी आरोप लगा था कि, वेबसाइट पर कम उम्र के बच्चे अजनबियों से बात करने के लिए खुद को बड़ों के रूप में पेश कर रहे थे.
पहला मार्गदर्शन किया गया जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें इसी हफ्ते की शुरुआत में ऑफकॉम ने यूके ऑनलाइन सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन करने वाले तकनीकी प्लेटफार्मों के लिए अपना पहला मार्गदर्शन जारी किया था और संचार नियामक ने ऑनलाइन ग्रूमिंग पर जोर दिया था. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ एक अमेरिकन ने Omegle पर एक पीडोफाइल के साथ गलत ढंग से पेयर करने का भी आरोप लगाया था.
नवंबर 2021 में किया गया मुकदमा दायर
पेश किये गए एक दावे के मुताबिक़, नाबालिग यूजर के अकाउंट को लेकर Omegle के खिलाफ नवंबर 2021 में मुकदमा दायर किया गया था. इसपर तर्क देते हेउ Omegle की कानूनी टीम ने कोर्ट के सामने बताया था कि इसके लिए वेबसाइट दोषी नहीं है.