23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Porn Racket: कोलकाता के न्यूटाउन पोर्न फिल्म शूटिंग मामले में एक और गिरफ्तार, बालीगंज के स्टूडियो में छापा

Porn Racket|Kolkata News: नंदिता दत्ता के साथ मिलकर नयी मॉडल्स की फोटोग्राफी करता था. वह हुगली जिले का रहने वाला है.

कोलकाता (मनोरंजन सिंह): पोर्न फिल्म शूट करने के मामले में बंगाल की अभिनेत्री नंदिता दत्ता और फोटोग्राफर मैनाक घोष की गिरफ्तारी के बाद अब न्यूटाउन थाने की पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शुभंकर दे है. वह पेशे से कैमरामैन है.

आरोप है कि वह नंदिता दत्ता के साथ मिलकर नयी मॉडल्स की फोटोग्राफी करता था. वह हुगली जिले का रहने वाला है. शनिवार देर रात हुगली जिला के चुंचुड़ा से उसके आवास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

आरोप है कि वह पोर्न फिल्म शूटिंग से जुड़े रैकेट में वह फोटोग्राफर था. गिरफ्तार मैनाक और नंदिता से पूछताछ के बाद पुलिस को शुभंकर के बारे में पता चला. साथ ही मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार मैनाक से मिले तथ्यों के आधार पर मैनाक को साथ लेकर बालीगंज के गरफा थाना क्षेत्र के शरत पार्क रोड पर एक स्टूडियो की भी तलाशी ली.

Also Read: कोलकाता में मॉडल से जबरन पोर्न शूट कराने वाली नंदिनी दत्ता समेत दो गिरफ्तार

जांच अधिकारियों ने वहां से इस्तेमाल किये गये सभी कैमरों और उपकरणों को जब्त कर लिया है. उसके बाद उस स्टूडियो के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर, गिरफ्तार शुभंकर की पत्नी ने दावा किया है कि वे लोग कुदघाट में रहते हैं. यहां कुछ दिनों पहले ही आये. शनिवार रात कुछ पुलिसकर्मी आये और उसके पति को ले गये. लेकिन वह (मेरे पति) कभी ऐसा काम नहीं करेंगे. वह अच्छा काम कर रहे थे. किसी ने साजिश कर उनके नाम से शिकायत कर उन्हें फंसाया है.

मालूम हो कि 26 जुलाई को न्यूटाउन थाना में एक युवती ने जबरन पोर्न फिल्म शूट कराने की एक शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने दमदम कैंटोनमेंट इलाके से नंदिता और मैनाक को गिरफ्तार किया. मैनाक नेताजीनगर थाना क्षेत्र के नाकतला रोड का और नंदिता दमदम के इटालगाछा की रहने वाली है.

Also Read: राज कुंद्रा जैसा कांड कोलकाता में, मॉडल की अश्लील तस्वीरें पोर्न साइट पर डाली, दो गिरफ्तार
राज कुंद्रा केस से कनेक्शन की भी होगी जांच

दोनों फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस का कहना है कि पोर्न मामले में दोनों मुख्य आरोपी हैं. उनके साथ जुड़े सभी लोगों के बारे में पुलिस पता लगा रही है. पोर्न कांड में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस पोर्न रैकेट का राज कुंद्रा केस से कोई कनेक्शन है या नहीं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें