बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान को ड्रग्स लेने के आरोप में एक क्रूज से गिरफ्तार किए जाने के बाद से सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो अपनी लाईफ के सबसे कठिन समय का सामना कर रहे हैं, लेकिन प्रशंसक अपना पूरा समर्थन दिखा रहे हैं. इस बीच शाहरुख को एक और बड़ा झटका लगा है. लर्निंग ऐप BYJU’S (बायजूस) ने शाहरुख के सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी है. एडवांस बुकिंग के बावजूद, बायजू ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेटिज़न्स से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद यह कार्रवाई की.
शाहरुख खान 2017 से फर्म के एंबेसडर हैं और कथित तौर पर इसके लिए प्रति वर्ष उन्हें 3-4 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. तना ही नहीं शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है. इससे जुड़े एक शख्स ने इकोनॉमिक टाइम्स से खास बातचीत में कहा,”उन्होंने (बायजू) ने शाहरुख से संबंधित सभी प्रचारों को अभी के लिए रोक दिया है. उनके विवाद को देखते हुए (उनके बेटे से जुड़े ड्रग मामले पर) इन विज्ञापनों को अग्रिम रूप से बुक किया गया था, इसलिए उन सभी को रोकने में कुछ समय लगा. बायजू के अलावा शाहरुख हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस जियो और अन्य जैसे बड़े ब्रांडों का चेहरा है.
हालांकि BYJU’S के आधिकारिक प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. BYJU’S ने कुछ हफ्ते पहले ही शाहरुख खान के साथ एक नए एड कैंपेन की प्लानिंग बनाई थी और वे आईपीएल विज्ञापनों की भी प्लानिंग बना रहे थे, इसमें शामिल एक दूसरे शख्स ने बताया, “बायजू के लिए, उन्होंने आईपीएल विज्ञापनों के लिए भी योजना बनाई थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वो आईपीएल के सभी विज्ञापनों से बाहर हो जायेंगे या नहीं, ”
Also Read: Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने ड्रग्स लेने की बात कबूली, कहा- पीता हूं चरस
गौरतलब है कि, क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की रात जेल में कटी. मामले में एक बड़ी बात ये सामने आ रही है कि आर्यन और अरबाज मर्चेंट ने NCB की पूछताछ के दौरान ड्रग्स लेने की बात कबूल करने का काम किया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार आर्यन ने कहा है कि वे चरस का सेवन करते हैं. क्रूज पार्टी के दौरान भी चरस लेने वाले थे. NCB के द्वारा कोर्ट में दिए पंचनामे में के आधार पर ये खबर सामने आई.