फेसबुक पर तिरंगे का अपमान करता हुआ किया पोस्ट, पाकिस्तानी झंडे के साथ विवादित शब्द शेयर करने का आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय: मंसूरचक प्रखंड के गणपतौल निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र राजेश साह ने गाछी टोला भवानीपुर निवासी मो इस्माइल के पुत्र मो अयाज अंसारी पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला मंसूरचक थाने में कांड संख्या 76/20 के तहत दर्ज करवाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2020 8:23 AM

बेगूसराय: मंसूरचक प्रखंड के गणपतौल निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र राजेश साह ने गाछी टोला भवानीपुर निवासी मो इस्माइल के पुत्र मो अयाज अंसारी पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला मंसूरचक थाने में कांड संख्या 76/20 के तहत दर्ज करवाया है.

तिरंगा झंडा को पैर से कुचलने का आरोप

थाने में दिये आवेदन में राजेश ने बताया कि 14 अगस्त को मेरे गांव के नीरज कुमार और संतोष कुमार ने मुझे बताया कि जब वो दलसिंहसराय से लौट रहा था तब मो अयाज पेठिया गाछी के निकट तिरंगा झंडा को पैर से कुचल रहा था और हम लोगों ने रोका तो गाली गलौज करने लगा.

Also Read: कश्मीर में हुए आतंकी हमले में बिहार के दो जवान शहीद, सीएम नीतीश कुमार ने जतायी शोक संवेदना
फेसबुक पर विवादित पोस्ट का आरोप

राजेश साह ने बताया कि 15 अगस्त की शाम पांच बजे मैंने फेसबुक पर देखा कि वही मो अयाज के पोस्ट में दो अनजान व्यक्ति पैर से तिरंगा झंडा कुचल रहा है और हाथ में पाकिस्तानी झंडा लिए हुए है और लिखा हुआ था कि हिंदुस्तान में रहना है तो नारा ए तकवीर कहना होगा.

प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

राजेश ने बताया कि इस पोस्ट को देखकर हमारी धार्मिक व राष्ट्रीय भावना आहत हुई है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version