14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-बोकारो जिले में डाक विभाग करा रहा सर्वे, अब डाकिया नहीं, ड्रोन करेगा पार्सल की डिलीवरी

धनबाद-बोकारो जिले में डाक विभाग सर्वे करा रहा है. अब डाकिया नहीं, ड्रोन से पार्सल की डिलीवरी होगी. इसे लेकर विभाग ने जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है. अगर वाणिज्यिक रूप से प्रयोग सफल रहा, तो डाक पार्सल सेवा और तेज गति से कार्य करेगी.

Dhanbad News: आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ कदमताल करते हुए भारतीय डाक विभाग ने 27 मई 2022 को गुजरात में कच्छ जिले के भुज तालुका के हबाय पोस्ट ऑफिस से भचाउ के नेर गांव तक ड्रोन के जरिए पार्सल पहुंचाया था. ड्रोन ने 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की थी. पार्सल में चिकित्सा संबंधी सामग्री थी. गुजरात में सबसे पहले सफल पायलट परीक्षण के बाद डाक विभाग झारखंड में भी यह सेवा शुरू करने पर कार्य कर रहा है. विभाग कई जिलों में सर्वे करा रहा है.

शुरुआत में ड्रोन के माध्यम से सरकारी कर्मियों को दवा जैसी जरूरी जीचें पहुंचाने की योजना है. धनबाद डिवीजन के धनबाद और बोकारो जिला में विभाग ने इस बाबत जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है. पायलट परियोजना के तहत विशेष तौर पर ड्रोन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाक पहुंचाने में आने वाली लागत का अध्ययन किया जायेगा. इस दौरान डाक पहुंचाने के कार्य में संलग्न कर्मचारियों के बीच समन्वय को भी परखा जायेगा. अगर वाणिज्यिक रूप से प्रयोग सफल रहा, तो डाक पार्सल सेवा और तेज गति से कार्य करेगी.

पहाड़ी इलाकों में बसे गांवों पर विशेष ध्यान

पहले चरण की सफलता के बाद सघन पहाड़ी इलाकाें, जहां डाक कर्मी नहीं पहुंच पाते हैं, में पार्सल तथा अन्य जरूरी वस्तुएं ड्रोन से पहुंचायी जायेंगी. दोनों जिलों में कई ऐसे सुदूरवर्ती स्थान हैं, जहां डाककर्मी समय पर नहीं पहुंच पाते हैं अथवा उनकी उपस्थिति ही दर्ज नहीं हो पाती है. अगर यहां सेवा शुरू होती है, तो बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा.

Also Read: सिंफर के स्थापना दिवस पर बोले कोल इंडिया के डीटी, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत तलाशें वैज्ञानिक

जिन सुदूरवर्ती इलाकों में डाककर्मी नहीं पहुंच पाते, वहां सेवा शुरू की जायेगी. पहले चरण में सरकारी कर्मियों को दवा जैसी जरूरी वस्तुएं पहुंचाने की योजना है. धनबाद-बोकारो में ड्रोन सेवा शुरू करने पर कार्य चल रहा है. अभी सर्वे किया जा रहा है. जिस स्थान पर डाकिया नहीं पहुंच पाते हैं, वहां ड्रोन से पार्सल की डिलीवरी करने की योजना है. विभाग तैयारी में जुटा है.

रिपोर्ट : उमेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें