बरेली के थाना-चौकियों में लखीमपुर कांड के वांछित आरोपियों के लगे पोस्टर, एसआईटी ने की इनाम की घोषणा
बरेली के थाना-चौकियों में लखीमपुर कांड के वांछित आरोपियों के पोस्टर लगे हैं. एसआईटी ने इन आरोपियों की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना, चौकी और अफसरों के दफ्तर में लखीमपुर कांड के छह वांछित आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं. यह एसआईटी की ओर से जारी किए गए थे. इनको जनपद के सभी थानों समेत आलाधिकारियों व शहर भर की सड़कों पर लगाया गया है. पोस्टर में बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया मोड़ पर तीन अक्टूबर को आठ लोगों की मौत हो गई थी. इसमें चार किसानों के साथ ही तीन बीजेपी कार्यकर्ता व एक पत्रकार भी शामिल था. पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र समेत किसानों को कुचलकर मारने वाले शामिल हैं.
हालांकि, इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने एक तरफा जांच कर कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. एसआईटी की ओर से जारी पोस्टर में मारपीट करने वालों की पहचान बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही नाम बताने वाले की पहचान गुप्त रखने की बात कही गई है.
Also Read: बरेली में अब एम्स के बाद बनेगा आईटी पार्क, दो हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें सीएम योगी ने और क्या कहारिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली