झारखंड में अभी चुनावों का समय नहीं है. न ही उम्मीदवारी को लेकर नेताओं के बीच टिकट के लिए मारामारी. पर कोडरमा व इसके पास के जिले हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में सियासत खूब गर्म है. मकर संक्रांति पर एक ओर जहां लोग अपने घरों के साथ ही पवित्र स्थलों पर जाकर स्नान ध्यान के बाद दही-चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का आनंद लेंगे, वहीं इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख नेताओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी कर ली है.
अगले दो दिनों तक इन दोनों जगहों पर चूड़ा-दही कार्यक्रम के बहाने वर्तमान विधायक व इनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इनके अलावा हाल के दिनों में उभर कर सामने आ रहे कुछ अन्य नेता भी इसी राह पर चलकर चूड़ा-दही कार्यक्रम का आयोजन करने लगे हैं. इसलिए मामला दिलचस्प होता जा रहा है. चूड़ा दही के इस आयोजन को लेकर कुछ लोग अब अलग ही कमेंट्स कर रहे हैं. बात जो भी हो, पर 14 व 15 जनवरी को कोडरमा व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में चूड़ा-दही कार्यक्रम की होड़ रहेगी.
जानकारी के अनुसार, झारखंड राज्य गठन के बाद भले ही कोडरमा जिला बिहार से अलग हो गया, पर कुछ मामलों में यहां की आबोहवा पर अब तक बिहार का ही जादू दिखता है. बिहार में दही-चूड़ा के बहाने खूब सियासत होती रही है. ठीक इसी प्रकार की रीत कोडरमा में चल पड़ी है. पहले यहां विधायक के रूप में चुनी जाती रहीं अन्नपूर्णा देवी, जो वर्तमान में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद हैं, चूड़ा-दही कार्यक्रम का आयोजन करती थीं. समय के साथ चूड़ा-दही का आयोजन करने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी हो चली है.
Also Read: झारखंड को पहली बार मिला Digital India Award, कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने दिया था प्रेजेंटेशन
बताया जाता है कि कोडरमा की भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने 14 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम आश्रम में चूड़ा-दही कार्यक्रम का आयोजन किया है. विधायक पिछले कुछ वर्षों से यह आयोजन कर रही हैं. इस दौरान भजन-कीर्तन भी होता है. कार्यक्रम के बहाने अपने कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों से मिलना-जुलना भी हो जाता है. इस आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गयी है.
दूसरी ओर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने 15 जनवरी को ध्वजाधारी धाम आश्रम में ही चूड़ा-दही कार्यक्रम का आयोजन किया है. शालिनी भी इससे पहले के वर्षों में यह आयोजन कर चुकीं हैं. वह भी इस आयोजन के बहाने शक्ति दिखाने का प्रयास करेंगी. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर 15 जनवरी को ही चूड़ा-दही कार्यक्रम है.
क्षेत्र में चूड़ा-दही के आयोजन की होड़ है. इस पर भाजपा नेता ही चुटकी ले रहे हैं. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने तो सोशल मीडिया पर एक कमेंट किया है, जो चर्चा में है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि अब समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर चूड़ा-दही खायें तो कहां खायें. घर में या आमंत्रित महानुभावों के यहां. इस पोस्ट पर दिलचस्प प्रतिक्रिया भी आ रही है. एक महिला भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया दी है कि झोला लेकर जायें, फिर गाड़ी है ही… इन सबके बीच आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेताओं के साथ ही उनके कार्यकर्ता लोगों को आमंत्रित करने में जुटे हैं. इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष महेश कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बरकट्ठा में लगभग दो दशक से विधायकों द्वारा प्रत्येक वर्ष दही-चूड़ा के नाम पर सियासत हो रही है. जनता को लॉलीपॉप दिया जा रहा है. अब तक विधायकों ने जनता को दिग्भ्रमित किया है. अगर बरकट्ठा विधायक जनता के शुभचिंतक हैं, तो अपने आवास पर दही-चूड़ा कार्यक्रम आयोजित न करके विधानसभा की हर पंचायत में दही-चूड़ा कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि सभी लोगों को उनके साथ दही-चूड़ा का आनंद लेने का मौका मिल सके.