बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में तापमान में लगातार इजाफा होने से गर्मी बढ़ रही है. यहां विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है. पिछले कई दिनों से शहर में विद्युत आपूर्ति की हालत बेहद खराब है. कई इलाकों में 15 घंटे से बिजली आपूर्ति नहीं है. सोमवार रात तेज हवा चलने के कारण कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप है. कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई.
रामपुर रोड के जागृति नगर, आनंद विहार, स्वालेनागर, विधोलिया, महेशपुर, रजा कालोनी आदि में बिजली आपूर्ति नहीं है. इससे लोग परेशान हैं. बिजली आपूर्ति न आने के कारण मंगलवार को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई, तो वहीं घरों में लगे समरसेबल भी नहीं चल रहे हैं. घरों में बिजली- पानी की आपूर्ति न आने से लोग परेशान हैं. इसके साथ ही इनवर्टर भी बंद हो गए. इनकी कोई सुनने को तैयार नहीं. बिजली विभाग के जेई, विद्युत उपकेंद्र के नंबर, लाइनमैन और कर्मचारियों के फोन नहीं उठ रहे हैं. तमाम कर्मचारियों ने फोन भी बंद कर लिए हैं.
विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों के फोन डिस्चार्ज होने से स्विच ऑफ हो गए हैं. लोग एक दूसरे से फोन पर बात भी नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते फोन चार्ज करने के लिए दूसरे इलाकों में जाना पड़ रहा है.इससे भी लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.
विद्युत आपूर्ति न होने के दौरान शिकायत करने को लेकर भी लोग काफी परेशान हैं. उनका कोई फोन ही नहीं उठा पा रहा है. इसके साथ ही बिजली कब आएगी और क्यों आपूर्ति ठप है. इसकी भी जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे में बिजली उपभोक्ता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीसीएल) की हेल्पलाइन 18001800440 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यहां से समस्या समाधान होगा. शिकायत दर्ज होने के बाद संबधित जिले के अफसरों को फॉरवर्ड होती है. इसके बाद निस्तारित किया जाता है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली