24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद रिलीज हुआ Pawan Singh का पहला गाना, शालिनी यादव हैं साथ!

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वह कभी अपने धमाकेदार गानों से, तो कभी अपनी फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं. अब उनका नया गाना 'साड़िया बुलूकिया' रिलीज होते ही धूम मचा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार Pawan Singh का काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद पहला गाना रिलीज हुआ है. यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग पवन सिंह के गानों पर जमकर Reels बना रहे हैं. पवन सिंह के फैंस के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि ‘साड़िया बुलूकिया’ यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हो रहा है. फैंस लंबे समय से पवन सिंह के नए गाने का इंतजार कर रहे थे, जो इस गाने के साथ खत्म होता नजर आ रहा है.

पवन सिंह के बारे में कहा जाता है कि वे जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम करते हैं, उनकी जोड़ी हिट हो जाती है. पवन सिंह के नए गाने ‘साड़िया बुलूकिया’ में उनके साथ भोजपुरी जगत की हॉट बाला, क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं. इस गाने में पवन सिंह और शालिनी ने शानदार ठुमके लगाए हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं.

‘साड़िया बुलूकिया’ म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह और क्वीन शालिनी सिंह को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। इस गाने को पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. ‘साड़िया बुलूकिया’ के बोल निक्की निहाल ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है.

यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस गाने के म्यूजिक वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “फाइनली, एक लंबे इंतजार के बाद पवन भैया का गाना आ ही गया. ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “चुनाव के बाद भैया का यह गाना आया है। इसे ज्यादा से ज्यादा सुनिए, पवन भैया नेता से बढ़कर हैं. जब वे काराकट से चुनाव लड़ रहे थे, उनका इतना रुतबा था कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री समेत कई बड़े नेता वहां आए थे. यह पावरस्टार का जलवा था। भगवान करें कि अगले चुनाव में आप ही जीतें. जीत अपनी जगह पर है. आप टेंशन मत लीजिए, भोजपुरी समाज आपके साथ है.”

also read- Pawan Singh की जिंदगी की 3 हसीनाएं, एक ने किया था सुसाइड तो एक ने लगाया मारपीट का आरोप

also read- साउथ से Bhojpuri Industry में आईं ये एक्ट्रेस की फीस जानकर हो जाएंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें