20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर से राउरकेला आ रही बस और हाइवा में जोरदार टक्कर, तीन की मौत, 18 से अधिक यात्री घायल

मृतकों में सेक्टर-16 निवासी बस मालिक सत्यव्रत नायक शामिल. बस चालक का एक हाथ कटना पड़ा, दस यात्री को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ा गया.

भुवनेश्वर से यात्रियों को लेकर राउरकेला आ रही प्रभा बस सोमवार तड़के 4:10 बजे चांदीपोष के पास एनएच-143 पर खड़े एक हाइवा से टकरा गयी. हादसे में बस के चालक की सीट से लेकर पीछे के तीन सीटों तक के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एक दस वर्षीय बच्ची ने पिता के सामने ही दम तोड़ दिया. जबकि बस के मालिक सेक्टर-16 निवासी सत्यव्रत नायक व यात्री अनुपमा लाकड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. तीनों मृतकों के सिर पर गंभीर चोटें आयी थीं.

हादसा के बाद शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. राहत कार्य शुरू कर घायलों को तत्काल राउरकेला सरकारी अस्पताल, जयप्रकाश अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गयी. हादसे में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए हैं. जयप्रकाश अस्पताल में छह मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायलों को आरजीएच, जेपी अस्पताल व आइजीएच भेजा

यात्रियों ने बताया कि चांदीपोष स्थित खुशबू ढाबे के पास एक हाइवा एनएच-143 पर खड़ा था. बस यात्रियों को लेकर तेज गति से राउरकेला की ओर आ रही थी. अचानक ड्राइवर के चीखने व बस के तेज ब्रेक लगने की आवाज आयी. जबतक बस रुकती तबतक हाइवा से सीधे जाकर टकरा चुकी थी. आरजीएच, जेपी अस्पताल एवं आइजीएच भेजा गया : घायलों को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल, इस्पात जनरल अस्पताल व जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. दस यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. वहीं, छह घायलों को आइजीएच व जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर है. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम जय प्रकाश अस्पताल पहुंचे और घायलों से उनका हाल जाना.

Also Read: राउरकेला सरकारी अस्पताल में पार्किंग लीज खत्म होने के बाद भी ठेकेदार कर रहा है अवैध वसूली

  • एनएच-143 पर सोमवार तड़के 4:10 बजे हादसा

  • बस चालक का एक हाथ कटना पड़ा, दस यात्री को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ा गया

  • छह घायलों को जेपी अस्पताल व इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, तीन की हालत गंभीर

  • हादसा इतना भयावह था कि चालक की सीट से लेकर पीछे के तीन सीट तक बस के परखच्चे उड़ गये

  • सत्यव्रत नायक व यात्री अनुपमा लाकड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. तीनों मृतकों के सिर पर गंभीर चोटें आयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें