Baahubali फेम प्रभास ने 21 साल में दीं 21 फिल्में, क्या Salaar से एक्टर बनेंगे फिर से बॉक्स ऑफिस के किंग?
प्रभास की साल 2002 में पहली फिल्म, "ईश्वर" रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने 'वर्षम', 'छत्रपति' और प्रतिष्ठित 'बाहुबली' जैसी फिल्मों में यादगार प्रदर्शन किया. ना केवल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी एक शानदार एक्टर के रूप में अपनी जगह पक्की की.
एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार का टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इसमें प्रभास के इंटेंस लुक की तारीफ हो रही है. प्रभास देश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं, जिन्हें एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली से खूब लोकप्रियता मिली. 43 साल के प्रभास ने अपने 21 साल के करियर में 21 फिल्में की है. एक्टर को फिल्म ‘आदिपुरुष’ से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने सबको निराश किया. चलिए उनके करियर और फिल्मों पर नजर डालते है.
प्रभास के बारे में जानें
प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. उनका पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. प्रभास भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. 2015 से लगातार तीन बार फोर्ब्स की भारतीय मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल किया गया है. प्रभास को पहले पैन-इंडिया स्टार के रूप में पहचाना जाता है. वह 2019 में कर्नाटक में Google पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले अभिनेता थे.
प्रभास की फिल्में
प्रभास की साल 2002 में पहली फिल्म, “ईश्वर” रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘वर्षम’, ‘छत्रपति’. और प्रतिष्ठित ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों में यादगार प्रदर्शन किया. ना केवल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी एक शानदार एक्टर के रूप में अपनी जगह पक्की की. एक्टर ने अबतक करीब 21 फिल्में दी है. उनके हिट मूवीज में ‘डार्लिंग’, ‘मिस्टर परफेक्ट’, ‘मिर्ची’, ‘वर्षम’, ‘छत्रपति’, बाहुबली का दोनों पार्ट शामिल हैं.
‘बाहुबली’ से मिली खूब लोकप्रियता
पैन-इंडिया स्टार प्रभास की 2015 की फिल्म फ्रेंचाइजी ‘बाहुबली’ उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई. ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ 2015 में रिलीज हुई थी. एक्शन ड्रामा फिल्म एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित है. फिल्म का अगला पार्ट ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ है. उनकी फिल्मोग्राफी की सबसे बड़ी फिल्म जिसने जबरदस्त सफलता हासिल की. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 215 करोड़ रुपये है. एक्टर एक फिल्म के लिए 15 से 40 करोड़ रुपये चार्ज करते है. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते है.
प्रभास की आने वाली फिल्में
प्रभास अगली बार केजीएफ फेम प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार में दिखाई देंगे, जहां वह पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन के साथ स्क्रीन साझा करेंगे. सालार 28 सितंबर, 2023 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. प्रभास हाई-ऑक्टेन सुपरहीरो फिल्म प्रोजेक्ट के की भी शूटिंग कर रहे हैं जहां वह दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे.