Prabhas Net Worth: आदिपुरुष के ‘राम’ के पास है 65 करोड़ का घर, 8 करोड़ की कार, जानें प्रभास की नेटवर्थ
Prabhas Net Worth: प्रभास ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जिसमें छत्रपति, बिल्ला, डार्लिंग, मिस्टर परफेक्ट, मिर्ची शामिल है. लेकिन एसएस राजामौली की महाकाव्य एक्शन फ्रेंचाइजी बाहुबली ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दी.
Prabhas Net Worth: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं. फिल्म अपने डायलॉग और सीन्स को लेकर चर्चा में है. हालांकि इसके बावजूद भी फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है. प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और वो लग्जरी लाइफ जीते है. चलिए आपको बताते है उनके नेटवर्थ के बारे में.
प्रभास ने इन फिल्मों में किया है काम
प्रभास ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जिसमें छत्रपति, बिल्ला, डार्लिंग, मिस्टर परफेक्ट, मिर्ची शामिल है. लेकिन एसएस राजामौली की महाकाव्य एक्शन फ्रेंचाइजी बाहुबली ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दी. इस फिल्म की वजह से उनकी लोकप्रियता हिंदी सिनेमा के दर्शकों में बढ़ी. अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत उन्होंने नेम-फेम सब कमाया. टॉलीवुड के सबसे अमीर कलाकारों में उनकी गिनती की जाती है.
आदिपुरुष के लिए प्रभास ने ली तगड़ी फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म आदिपुरुष में राम का किरदार निभाने वाले प्रभास ने 100 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है. यह किसी दक्षिण भारतीय अभिनेता को दी जाने वाली अब तक की सबसे अधिक फीस है. हालांकि उनके फीस पर मेकर्स की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली के लिए 40 करोड़ चार्ज किए थे. उनके नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पास 215 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
इन महंगे कारों के मालिक है प्रभास
प्रभास लग्जरी लाइफ जीते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर हैदराबाद में एक आलीशान घर में रहते है, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा एक्टर के पास कई लग्जरी औऱ महंगी कारें है. उनके पास 1 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट्स, 60 लाख की ऑडी A6, 2 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 2 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास और 1 करोड़ का जगुआर XJL पोर्टफोलियो है. उनके पास रोल्य रॉय फैंटम भी है, जिसकी कीमत 8 करोड़ है.
दो दिन में आदिपुरुष का टोटल कलेक्शन
शुरुआती रुझानों के अनुसार, आदिपुरुष दूसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस (सभी भाषाओं) पर 60-62 करोड़ की कमाई कर रहा है, जो कुल मिलाकर 153-155 करोड़ है. हर दूसरी बड़ी फिल्म की तरह, प्रभास स्टारर के तेलुगू संस्करण में भी आज एक विशाल दिन देखने के बाद एक बड़ी गिरावट देखी गई. दूसरी ओर, हिंदी वर्जन मजबूत हो रहा है. अन्य सभी वर्जन बहुत कम राशि का योगदान दे रहे हैं.