प्रभात इंपैक्ट: धनसार में सरकारी भू-खंड पर मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर लगी रोक, सीओ ने शुरू की जांच
धनबाद-झरिया पथ पर धनसार थाना के समीप सरकारी भू-खंड पर मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. इस मामले में मार्केट बना रहे कोयला व्यापारी से कागजात की मांग की गयी है.
धनबाद-झरिया पथ पर धनसार थाना के समीप सरकारी भू-खंड पर मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. इस मामले में मार्केट बना रहे कोयला व्यापारी से कागजात की मांग की गयी है. प्रभात खबर में 27 दिसंबर को प्रकाशित खबर धनबाद में सरकारी जमीन पर बना दिया मार्केट कॉम्प्लेक्स पर उपायुक्त वरुण रंजन ने संज्ञान लेते हुए झरिया के सीओ को जांच करने का आदेश दिया. गुरुवार को झरिया के सीओ राम सुमन प्रसाद, सीआइ अभय सिन्हा निर्माण स्थल पर पहुंचे. उस समय मार्केट कॉम्प्लेक्स में प्लास्टर का काम चल रहा था. प्रशासनिक अधिकारियों ने काम बंद कराने को कहा. साथ ही मॉर्केट कॉम्प्लेक्स के मालिक के बारे में पूछा. बताया गया कि इसका मालिक बुधन मंडल है. सीआइ ने फोन करके बुधन मंडल को कागज के साथ बुलाया. इस पर श्री मंडल ने कहा कि तुरंत कागज नहीं दिखा सकते. पुश्तैनी जमीन है. सीओ ने चार दिनों के अंदर कागज पेश करने को कहा. साथ ही जांच पूरी होने तक यहां काम बंद रखने का आदेश दिया. इसके बाद काम कर रहे मिस्त्रियों ने काम बंद कर दिया.
सार्वजनिक शौचालय को बना दिया है गोदाम
इस मार्केट काॅम्पलेक्स के बगल में नगर निगम द्वारा संचालित एक सार्वजनिक शौचालय है. दबंगों ने इस शौचालय पर कब्जा कर रखा है. उसे गोदाम बना दिया है. उसमें बहुत सारे सीमेंट व अन्य सामान रखे हुए हैं. उसके मेन गेट में ताला मार कर रखा जाता है. आज भी सीओ द्वारा मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य बंद कराने के बाद मजदूरों ने उसी शौचालय में सामान रखा और ताला जड़ कर निकल गये. इस शौचालय को अब शौच के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता.
Also Read: धनबाद : आठ लेन सड़क पर होर्डिंग व बोर्ड लगाने वालों पर जुर्माना