प्रभात खबर और आशीर्वाद आटा मिलकर लंबे समय से स्वाद का जश्न मना रहे हैं. इस यात्रा में हिस्सा लेने वालों को पुरस्कार मिले, पहचान मिली और स्वाद का सफर बढ़ता रहा . प्रतियोगिता 19 फरवरी को 26 मार्च तक चली .
इसमें हमारे व्हाट्सएप नंबर पर कई इंट्री आयी. प्रतिभागियों ने आशीर्वाद आटा का इस्तेमाल करके बेहतरीन पकवान बनाये. झारखंड से 26 बेहतर प्रतिभागियों का चयन हुआ. इन 26 प्रतिभागियों के घर प्रभात खबर की टीम पहुंची और पकवान बनाने के तरीके को दर्शकों तक पहुंचाया. इसे फेसबुक पर शेयर किया गया.
इस दौरान एक से बढ़कर एक शानदार शानदार डिश बनाये जिसमें पिज़्ज़ा, गुलाबजामुन, मोमो, डोमिनोस स्टाइल जिन्गी पार्सल, गुड़ पापड़ी, मिनी समोसा, मफिन्स, चॉक्लेट ब्राउनी, इत्यादि लज़ीज़ डिश बनाए.
26 प्रतिभागियों में से 3 विजेताओं का चयन किया गया है. यह चयन उनके बनाये डिश के वीडियो को कितने लोगों ने पसंद किया, कितने लोगों ने शेयर किया , कितने लोगों ने देखा इस आधार पर किया गया. इन 26 विजेताओं के 26 वीडियो में से 3 लोगों को विजेता चुना गया है जिनके वीडियो खूब देखे गये. उनके डिश की तारीफ हुई और कई लोगों ने अपने घर पर भी वीडियो देखकर वो डिश बनायी और पसंद की.
विनर – प्रियंका रानी : काठीटाड, रांची – 1
https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/437047844383782/
रनर – सरिता बर्णवाल : VIP चौक, देवघर- 4- 5
https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/147278717183684/
रनरअप – मधु माणिक, लालपुर रांची -9-10
https://www.facebook.com/659424407446085/videos/259570852274463
ये विजेता अपना पुरस्कार 6 अप्रैल 2021 को ले सकते हैं. विजेताओं को अपने साथ एक पहचान पत्र साथ रखना होगा और शाम 4 बजे शाम तक वो हमारे दफ्तर से पुरस्कार ले सकते हैं.
Radio Dhoom 104.8FM Office,
Manjusha Complex, 4th floor,
H.B Road, Lalpur,
Near Hotel Arya
Ranchi-834001
Jharkhand
Prabhat Khabar office
Neutral Publishing House Ltd.
Industrial Area (Phase 2)
Manikpur, Jasidih
Deoghar – 814142
Jharkhand