15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की कोशिश रंग लायी : ‘मृत’ खेदन घांसी सरकारी रिकॉर्ड में हुए जीवित, मिलने लगी पेंशन

प्रभात खबर की पहल पर उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में जीवित घोषित कर दिया गया है. संज्ञान में आने के तुरंत बाद खेदन घांसी को राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. 21 जुलाई को उनके बैंक खाते में अप्रैल से जून 2023 तक की तीन माह की पेंशन राशि भेजी जा चुकी है.

कसमार (बोकारो), दीपक सवाल : सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कसमार प्रखंड के बगदा निवासी 70 वर्षीय खेदन घांसी को अब खुद को जीवित साबित करने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. प्रभात खबर की पहल पर उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में जीवित घोषित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, मृत घोषित कर दिये जाने के कारण बंद हो चुकी उनकी पेंशन में से तीन माह की राशि उनके बैंक खाते में इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज स्कीम के तहत भेज दी गयी है. शेष पांच महीने की पेंशन राशि भी एक-दो दिनों में भेज दी जायेगी. बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद खेदन घांसी को राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. 21 जुलाई को उनके बैंक खाते में अप्रैल से जून 2023 तक की तीन माह की पेंशन राशि भेजी जा चुकी है. नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक की पेंशन राशि का एकमुश्त भुगतान भी एक-दो दिनों में हो जायेगा.

आवास की भी करायेंगे मरम्मत : बीडीओ

कसमार बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि खेदन घांसी के जर्जर इंदिरा आवास की मरम्मत भी करायेंगे. कुमार ने कहा कि सरकार के नियमों के तहत श्री घांसी को दोबारा सरकारी आवास उपलब्ध कराने में कई तरह की अड़चन आ रही है, इसे ध्यान में रखते हुए उनके पुराने आवास की ही मरम्मत करा कर रहने लायक बनाया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि आवास की मरम्मत के लिए मानवता के नाते वह खुद आर्थिक सहयोग करेंगे. इसके लिए स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मौ भट्टाचार्य को इसकी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

जल्द मिलेगी पांच माह की बकाया राशि, घर की मरम्मत भी होगी

खेदन घांसी (पिता छुटू साव) को पिछले कई वर्षों तक नियमित रूप से वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी. सितंबर 2022 से अचानक पेंशन राशि मिलनी बंद हो गयी. खेदन गांव के गोड़ाइत हैं. पेंशन उनके जीवनयापन का एक बड़ा सहारा है. अचानक पेंशन रुक जाने से वह परेशान हो गये. इसके लिए संबंधित कार्यालयों और कर्मियों के पास दौड़ लगानी शुरू कर दी. काफी पूछताछ और भागदौड़ के बाद पता चला कि सरकारी रिकार्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. खुद को जीवित साबित करने के लिए उन्होंने काफी भागदौड़ की, पर कुछ नहीं हुआ. इससे संबंधित खबर 27 मई 2023 के अंक में ‘प्रभात खबर’ ने प्रमुखता से उठाया और उनके जर्जर आवास के बारे में भी लिखा. इसके बाद प्रशासन रेस में हुआ और पेंशन भुगतान तथा आवास मरम्मत को लेकर पहल शुरू हुई. मामले में मुखर रहीं पंसस मौ भट्टाचार्य ने भी पेंशन मिलने पर खुशी जतायी है.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे बुजुर्ग को अब मिलेगी नौ माह की बकाया राशि

जीवित घोषित होने पर खुश हैं पति-पत्नी

पेंशन पाकर श्री घांसी और उनकी पत्नी भादू देवी के चेहरे पर खुशी लौट आयी है. श्री घांसी ने इसके लिए ‘प्रभात खबर’ का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा कि सरकारी बाबुओं ने उन्हें जीवित मान लिया है. क्योंकि खुद को जीवित साबित करने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि इस पैसे से उनके कई काम पूरे हो जायेंगे.

Also Read: धनबाद : ‘मैं जिंदा हूं साहब… आखिर कितनी बार कहूं’, पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें