Prabhat Khabar Impact: मनरेगा में गड़बड़ी पर एक्शन में जिला प्रशासन, 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, जांच भी शुरू
प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद धनबाद जिला प्रशासन एक्शन में है. टुंडी की रघुनाथपुर पंचायत में मशीन से तालाब खुदाई मामले में रोजगार सेवक और लाभुक सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, बिना काम के मजदूरी भुगतान मामले में डीडीसी ने जांच के आदेश दिये हैं.
Prabhat Khabar Impact: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गयी है. धनबाद जिला अंतर्गत पूर्वी टुंडी की रघुनाथपुर पंचायत में मशीन से तालाब खुदाई मामले में रोजगार सेवक और लाभुक सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा गोविंदपुर के मरिचो और विराजपुर पंचायत की कुछ योजनाओं की औचक जांच करायी गयी. इस दौरान कुछ मनरेगा मजदूरों का भी बयान दर्ज किया गया है.
डीडीसी के आदेश पर बीपीओ ने दर्ज कराया मामला
पूर्वी टुंडी प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत के असुरबांध गांव में वित्त वर्ष 2018-19 में लकींदर सोरेन की जमीन पर एक तालाब की खुदाई की योजना स्वीकृत हुई थी. इसकी प्राक्कलित राशि 3.98 लाख रुपये थी. इसको लेकर 53,019 रुपये की निकासी भी हो गयी. बाद में इस योजना में गड़बड़ी को लेकर मशीन से खुदाई की खबर प्रभात खबर ने 21 जून का प्रकाशित की थी. खबर पर संज्ञान लेकर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने इसकी जांच करायी. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने संयुक्त रूप से जांच की थी. जांच टीम ने माना कि मशीन का उपयोग हुआ है. इसके बाद डीडीसी के आदेश पर पूर्वी टुंडी के बीपीओ विधान कुमार मांजी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में लाभुक लखींदर सोरेन, रोजगार सेवक मो नसीम अख्तर, आपूर्तिकर्ता मुबारक अंसारी तथा जेसीबी चालक हसीम अंसारी को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस मामले में मनरेगा के जिला लोकपाल भूपेंद्र श्रीवास्तव ने भी जांच की थी. उन्होंने भी पाया था कि मशीन का उपयोग हुआ है.
लाभुक ने भी माना मशीन का उपयोग हुआ था
प्राथमिकी में लिखा गया है कि जांच टीम के समक्ष योजना के लाभुक लखींदर सोरेन ने माना कि 45 दिन पहले मशीन का उपयोग हुआ था. हसीम अंसारी ने जेसीबी का उपयोग किया था. इस योजना के तहत मजदूरी मद में 53,019 रुपये का भुगतान हुआ है.
पीओ के नेतृत्व में टीम पहुंची गोविंदपुर, शुरू की जांच
दूसरी तरफ, रविवार को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर काम नहीं, अंगूठा लगाएं और 10 प्रतिशत मजदूरी पायें खबर पर डीडीसी ने संज्ञान लिया. डीडीसी के आदेश पर पीओ मनरेगा के नेतृत्व में चार टीमें गोविंदपुर प्रखंड के मरिचो और बिराजपुर पंचायत में मनरेगा की कुछ योजनाओं की जांच की. जिला स्तर से ही कर्मियों को भेजा गया था. अखबार में जिन मजदूरों का बयान छपा है उससे भी पूछताछ की गयी. उनका भी बयान दर्ज किया गया. सभी मजदूरों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करायी गयी. सूत्रों के अनुसार, कुछ जॉबकार्डधारियों ने कहा कि बिचौलिया के साथ ही सीएसपी संचालक भी आते हैं. अंगूठा लगवाते हैं. राशि निकाल कर कुछ देते हैं. बाकी रख लेते हैं. कुछ ने कहा पहले ऐसा होता था. अभी यह बंद है.
मनरेगा में गड़बड़ियों की शिकायतों की जांच शुरू : डीडीसी
इस संबंध में धनबाद के डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि मनरेगा में गड़बड़ियों की शिकायतों की जांच शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्थानों पर औचक जांच करायी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. दूसरे प्रखंडों में भी औचक जांच करायी जायेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.