19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर इंपैक्ट : बेटे के बाद दो माह से लापता बेटी भी मिली, खूंटी के कमल ने जताया आभार

jharkhand news: खूंटी के रनिया क्षेत्र से कमल लोहरा के लापता बेटा-बेटी का पुलिस ने पता लगा लिया है. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन रेस हुआ. पहले बेटे का पता चला फिर बेटी को भी पुलिस ने खोज निकाला. बेटी को सामने पाकर परिजन काफी खुश हुए और सभी के सहयोग का आभार जताया.

Jharkhand news: प्रभात खबर के खबर के असर से खूंटी जिला अंतर्गत रनिया प्रखंड के लोहागढ़ निवासी गरीब कमल लोहरा और उसकी पत्नी नीलमणि की खोयी बेटी भी आखिरकार मिल गयी. इससे पहले पुलिस ने लापता बेटे का भी पता लगाकर माता-पिता से बात करायी थी. इधर, बेटे-बेटी की जानकारी मिलने पर परिजनों ने सभी का आभार जताया है.

खबर प्रकाशित होने के बाद रेस हुई पुलिस

बताया गया कि कमला लोहर की 15 वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी पिछले दो माह से लापता थी. वहीं, बेटे का भी कोई पता नहीं चल रहा था. इस संदर्भ में प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस रेस हुई. सबसे पहले हैदराबाद गये बेटे को पुलिस द्वारा खोज कर माता-पिता से बात कराया. इसके बाद पुलिस ने मरचा के भालू टोली गांव से बेटी को बरामद किया और शुक्रवार को रनिया एएसआई निशांत केरकेट्टा और पंकज कुमार ने बेटी को पिता कमल लोहरा से मिलाया.

घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं

इस संबंध में बेटी नंदनी कुमारी ने कहा कि वो अपनी चचेरी बहन के घर में जाकर एक माह से रह रही थी. घर की माली हालत खराब होने के कारण वह काम करने के लिए रांची जाने वाली थी. जहां उसे दाई का काम मिलने वाला था. पुलिस ने उसे अपने साथ लाकर माता-पिता को सौंप दिया.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : खूंटी के रनिया से लापता बच्चों के मामलों में रेस हुई पुलिस, परिजनों में जगी उम्मीद
क्या है मामला

मालूम हो कि गत 9 फरवरी, 2022 को लोहागड़ा निवासी कमल लोहरा और उसकी पत्नी नीलमणि के गरीबी और बेटा आकाश लोहरा तथा बेटी नंदनी कुमारी के लापता होने से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. कमल लोहरा और उसकी पत्नी गरीबी में जी रहे है. बांस और लकड़ी के सहारे तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं. वहीं, उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और कोई सरकारी सुविधा नहीं है.

परिजनों ने जताया आभार

प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ. दूसरे ही दिन उनका आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. वहीं, बेटे आकाश कुमार का पता लगाकर संपर्क भी कराया गया. वह हैदराबाद से अपने घर के लिए गुरुवार को ही रवाना हो चुका है. शुक्रवार को बेटी नंदनी कुमारी भी बरामद कर ली गयी. कमल लोहरा और नीलमणि ने प्रभात खबर के प्रति आभार प्रकट किया है.

रिपोर्ट : भूषण कांसी, रनिया, खूंटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें