Prabhat Khabar Impact: खबर छपते ही वन विभाग रेस, बड़कागांव के जंगलों में महीनों से पड़े अवैध कोयले किया जब्त
कोयले के अवैध कारोबार की खबर प्रकाशित होते ही वन विभाग रेस हुआ. हजारीबाग के बड़कागांव क्षेत्र में महीनों से पड़े अवैध कोयले को जब्त किया. इस दौरान 90 टन कोयले को बरामद किया गया है.
बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ. खबर छपते ही वन विभाग रेस हुआ और हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के जंगलों में महीनों से पड़े अवैध कोयले को जब्त किया. बता दें कि 16 अप्रैल की अंक में बड़कागांव के कई जगहों पर अवैध कोयला खदान, कभी भी जा सकती है मजदूरों की जान शीर्ष से खबर छपने के बाद वन विभाग रेस हुआ.
90 टन कोयला बरामद
बड़कागांव थाना, डाड़ीकलां ओपी, उरीमारी ओपी एवं चरही थाना क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार को लेकर खबर छपने के बाद वन विभाग द्वारा कई कोयला खदानों में छापेमारी अभियान चलाया गया. बड़कागांव वन क्षेत्र के इंदिरा, चीरवा एवं जोरा काठ जंगल के सेहदा तिलैया कोयला खदान में गहन छापेमारी कर महीनों से पड़े लगभग 90 टन कोयला 19 ट्रैक्टर में लोड कर बड़कागांव रेंज ऑफिस लाया गया.
चीरवा से 40 टन और जोराकाठ से 50 टन कोयला जब्त
छापेमारी अभियान का नेतृत्व ऐसीएफ ए के परमार ने किया. अधिकारी एके परमार ट्रैक्टर लेकर दर्जनों वन पुलिसकर्मी के साथ उक्त डंप किये कोयला को लाने के लिए स्थल पर पहुंचे और सोमवार की सुबह से पहले इंदिरा पसरिया जंगल के चीरवा नामक स्थान से लगभग 40 टन कोयला तथा जोराकाठ जंगल के सेहदा तिलैया नामक स्थल से लगभग 50 टन कोयला जब्त किया गया. छापामारी अभियान में मुख्य रूप से सहायक वन संरक्षक एके परमार, रेंजर कमलेश सिंह, वनपाल रामचंद्र प्रसाद, वनरक्षी भोलासाव, केशव महतो, कृष्णा प्रसाद महतो, मनोरंजन कुमार, अजय यादव, प्रभात लकरा, ओमप्रकाश, विद्याभूषण, सुजीत टोप्पो, निश्चित कुमार, गोपी पासवान, महेश दास समेत दर्जनों लोग शामिल थे.