19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर इंपैक्ट : लोहरदगा के भंडरा में छात्राओं से कराया गया खतरनाक काम, जांच करने पहुंची कॉ-ऑर्डिनेटर

लोहरदगा के भंडरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं से जान जोखिम में डालकर काम कराने का मामला तूल पकड़ा है. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया. मंगलवार को जांच करने कॉ-ऑर्डिनेटर पहुंची. इस दौरान मामले की लीपापोती का प्रयास किया गया.

Jharkhand News: लोहरदगा जिला अंतर्गत भंडरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर खतरनाक काम करवाये जाने का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. जेंडर को-ऑर्डिनेटर सह कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी सपना सिंह मंगलवार को भंडरा पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल की, लेकिन उनके द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय मामले की लीपा-पोती करने का प्रयास किया जा रहा है. सपना सिंह द्वारा विद्यालय के शिक्षिकाओं को इस मामले से दोष मुक्त करते हुए बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि छात्राओं को भी मुंह बंद रखने की धमकी दी जा रही है.

छात्राओं में डर व्याप्त

विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्राओं को किसी तरह की बात किसी को नहीं बताने की कही गई है. विद्यालय के बात को किसी दूसरे को बताने पर कार्रवाई करने की धमकी शिक्षिकाओं द्वारा दी जा रही है. इससे छात्राओं में डर व्याप्त है.

Also Read: झारखंड : संकल्प यात्रा में हेमंत सरकार पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- राज्य सरकार को गरीबों की नहीं है चिंता

अभिभावकों में गुस्सा

इधर, छात्राओं से खतरनाक काम कराये जाने के मामले को लेकर छात्राओं के अभिभावक काफी आक्रोशित हैं. अभिभावकों का कहना है कि वह अपनी बेटियों को विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजे हैं जबकि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उनके बच्चों से जोखिम भरा काम कराया जा रहा है जो एक गंभीर मामला है. किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर शिक्षिकाएं इसके लिए दोषी होंगे. शिक्षिकाओं द्वारा अभिभावकों के बच्चों को जान खतरे में डाला जा रहा है.

सीएम व डीसी से करेंगे कार्रवाई की मांग

अभिभावकों का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है. इस मामले पर शिक्षा विभाग या प्रशासनिक पदाधिकारी दोषी शिक्षिकाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. नहीं तो अभिभावक इस मामले को जिला उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे एवं गरीब अभिभावकों के बच्चों के साथ जानमाल का खिलवाड़ करने वाले दोषी शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

Also Read: झारखंड : जागो प्रशासन जागो! चाईबासा में जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार कर रहे लोग, नहीं ले रहा कोई सुध

जिले को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट : विद्यालय प्रभारी

छात्राओं से मिलने आए अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं से हमेशा ही कई तरह का काम कराया जाता है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी छात्राओं से विद्यालय के मैदान का घास छीलने से लेकर सभी तरह का काम कराया गया था. इधर, जांच के लिए आये कस्तूरबा विद्यालय प्रभारी सह जेंडर को-ऑर्डिनेटर सपना सिंह से इस मामले पर पूछने पर उन्होंने कहा कि जांच का रिपोर्ट जिले को सौंपी जायेगी.

शिक्षिकाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

जिप सदस्य राजमणि उरांव का कहना है कि छात्राओं की जान के साथ खिलवाड़ करनेवाले शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जांच करने आये कोर्डिनेटर निष्पक्ष जांच करें. शिक्षा विभाग के द्वारा इस मामले पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मामले को जिला के वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाया जायेगा.

Also Read: गुमला : चोरी हुई जलेश्वर नाथ की मूर्ति दो साल बाद मिली, दर्जनों गांव में खुशी की लहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें