Prabhat Khabar Impact: ‘ट्रेनों में बनना है फेरीवाला तो धनबाद जंक्शन के ठेकेदार को देना होगा पैसा’ शीर्षक से प्रभात खबर ने खबर प्रकाशित की थी. इस खबर में रेलवे में ठेकेदारों की मनमर्जी की स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से उजागर किया गया था. खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे प्रशासन ने इसपर संज्ञान लिया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है. इसे लेकर रेलवे ने जांच टीम बनायी है.
रेलवे ने शुरू की जांच
बताते चलें कि खबर रविवार को प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के साथ ही रेलवे की जांच टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम ने धनबाद जंक्शन पर ठेकेदार चुन्नू के भाई सोनू जो स्टॉल पर मौजूद था से पूछताछ की. सामने आया कि चुन्नू का नाम जितेंद्र कुमार है. वह दुहाटांड़ का रहने वाला है. प्रभात खबर के स्टिंग का जो समय था, उस वक्त वह स्टेशन पर मौजूद था. नारंगी कलर के शर्ट में वह प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच में मौजूद था. ट्रेनों में फेरी करने के एवज में 150 रुपये प्रति दिन की दर से वसूली की जाती है. इसमें चुन्नू उर्फ जितेंद्र व सोनू दोनों मिल कर काम को अंजाम दे रहे है. स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पूरा मामला साफ हो जाएगा. ज्ञात हो कि प्रभात खबर की टीम ने 27 नवंबर के अंक में मामले का स्टिंग ऑपरेशन प्रकाशित किया है. इसके बाद से चुन्नू उर्फ जितेंद्र स्टॉल में रविवार को नहीं आया.
Also Read: ट्रेनों में बनना है फेरीवाला तो धनबाद जंक्शन के ठेकेदार को देना होगा पैसा, प्रभात खबर ने किया खुलासा
धनबाद स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म पर लगेंगे एस्केलेटर
धनबाद स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर स्वचालित सीढ़ी लगायी जायेगी. इसकी तैयारी रेलवे की ओर से पूरी ली गयी है. भविष्य में इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा. दोनों साइड में स्वचालित सीढ़ी की तैयारी की गयी है. वहीं दूसरी ओर हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट भी लगायी जाएगी. वर्तमान में प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन के अलावा और किसी भी प्लेटफॉर्म पर व्यवस्था नहीं है. एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन को विकसित किया जायेगा. भविष्य में सभी प्लेटफॉर्म पर स्वचालित सीढ़ी नजर आएगी. प्लेटफाॅर्म संख्या चार-पांच और छह-सात में स्वचालित सीढ़ी लगायी जाएगी. इसके अलावा मुख्य गेट के सामने स्थित फुट ओवर ब्रिज में भी सुविधा दी जाएगी. दोनों में किसी भी साइड के फुट ओवर ब्रिज से उतरने पर स्वचालित सीढ़ी मिल जाएगी. स्वचालित सीढ़ी लगने का सबसे अधिक लाभ बुजुर्ग व दिव्यांगों को मिलेगा.
गंगा-दामोदर एक्स़ में यात्रियों को दी गंदी चादर
पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में फिर यात्रियों को गंदी चादर दी गयी. इसकी शिकायत एक यात्री ने ट्वीटर पर की है. वह 26 नवंबर को गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के बी 6 में सफर कर रही थीं. गंदी चादर दिये जाने पर उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से मामले की शिकायत रेलवे से की. इस पर धनबाद डीआरएम की ओर से मामले को देखने का आश्वासन दिया गया.
गोमो स्टेशन पर नहीं दिखे फेरी करनेवाले
गोमो स्टेशन के इर्द-गिर्द रविवार को एक भी फेरी करने वाले नजर नहीं आये. हजारीबाग रोड व कोडरमा से चोरी छिपे ट्रेन में सामान बेचने वाले भी गायब थे. आरपीएफ इनको पकड़ने के लिए विशेष नजर रख रही है.